• img-fluid

    खेत में उगा कोरोना वायरस जैसा दिखने वाला खीरा, किसान भी हैरान

  • November 16, 2021

    भुवनेश्वर: ओडिशा (Odisha) के एक गांव में कोरोना वायरस (Coronavirus) के शक्‍ल के खीरे (Cucumber) ने एक बार फिर लोगों का ध्‍यान अपनी ओर आकर्षित किया है. नवरंगपुर जिले (Nabarangapur)के सरगुड़ा गांव (Saraguda Village) के किसान ने जब इस खीरे की तस्‍वीर साझा की तो उसे देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ गांव पहुंच गई.

    खीरे का आकार सभी के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है. ये खीरा बिल्‍कुल वैसा ही दिखाई पड़ता है, जिस तरह से वैज्ञानिकों ने विजुअल रिप्रेजेंटेशन वैज्ञानिकों ने साझा किया था. बता दें कि दो साल पहले कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में तबाही मचा दी थी. कोरोना महामारी की शुरुआत में वैज्ञानिकों ने वायरस से जुड़ी एक तस्‍वीर शेयर की थी. इस तस्‍वीर को देखने से ही पता चल रहा था कि कोरोनावायरस कितना खतरनाक है.


    वैज्ञानिकों ने जो तस्‍वीर शेयर की थी उसमें वायरस एक गेंद जैसा था और उसके ऊपर कांटे लगे हुए थे. इस खास संरचना का इस्‍तेमाल न सिर्फ वायरस को समझने के लिए किया गया बल्कि लेागों को कोरोना से जारूक करने के लिए. कोरोना महामारी के दो साल बाद ओडिशा में एक ऐसा खीरा मिला है, जो काफी कुछ कोरोना वायरस जैसा ही दिखाई पड़ता है.

    ओडिशा के नबरंगपुर के सरगुड़ा गांव में किसान ने दावा किया है कि उनके खेत में ऐसा खीरा उगा है जो दिखने में कोरोना के विजुअल रिप्रेजेंटेशन जैसा दिखता है. किसान ने बताया कि उसके खेतों में जो खीरा उगा है वह गोल है और उसके चारों ओर कांटे जैसे आकृति उभरी हुई है. सुरगुड़ा गांव के किसान चंद्रा पुजारी ने बताया कि उन्होंने यह खीरा तब देखा जब वह किसी काम से सरगुड़ा गांव में गए थे. इसके बाद उन्‍होंने खीरे की फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर डाल दी और देखते ही देखते ये फोटो वायरल हो गई.

    Share:

    आखिर कैसे हो जाता है पहली नज़र का प्यार? वैज्ञानिकों ने बताया केमिकल फंडा

    Tue Nov 16 , 2021
    डेस्क: पहली नज़र का प्यार (Love at first site) आखिर कैसे होता है? किसी से पहली बार मिलते ही उसकी हर चीज़ आपको अपने जैसी लगने लगती है. लगता है आप एक-दूसरे को बरसों से जानते हैं. इसके पीछे भावनात्मक वजहें आपने तमाम ढूंढ ली होंगी, लेकिन सच ये है कि एक वैज्ञानिक (Science Behind […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved