नई दिल्ली। गलत खानपान और खराब लाइफस्टाइल(bad lifestyle) की वजह से डायबिटीज की समस्या आम हो गई है। ज्यादातर लोग इस परेशानी से पीड़ित हैं। खून में जब शुगर(Sugar) की मात्रा ज्यादा हो जाती है तो यह कई परेशानियों को जन्म देता है। हार्ट, किडनी, आखों और अन्य शारीरिक परेशानियों की जड़ डायबिटीज(Diabetes) को माना गया है। ऐसे में इसके इलाज के लिए बाजार में कई दवाएं मौजूद हैं। मगर उन दवाओं का साइड इफेक्ट्स (side effects) भी बड़ी सिरदर्दी है। ऐसे क्या आपको मालूम है कि खीरा का सेवन कर हम ब्लड शुगर को लेवल में ला सकते हैं।
ब्लड में बढ़े हुए शुगर की मात्रा को खीरा का सेवन कर आसानी से कम किया जा सकता है। खीरा ना केवल स्वाद में बेहतरीन होता है बल्कि ये डायबिटीज पेशेंट के ब्लड शुगर लेवल (blood sugar level) को कंट्रोल करने में मदद करेगा। खीरा शुगर पेशेंट के ब्लड में मौजूद शुगर को सोखने के अलावा शर्करा के पाचन (digestion) को भी धीमा करने में सहायता करता है। इसी वजह से शुगर के रोगी को अपनी डाइट में खीरे को शामिल करना चाहिए।
खीरे का सलाद
अगर आप खीरे का सूप नहीं पीना चाहते तो रोजाना खीरे को सलाद के रूप में खाएं। ऐसा करने से ब्लड शुगर लेवल नियंत्रित रहेगा।
खीरे का रायता भी लाभकारी
इसके अलावा डायबिटीज पेशेंट खीरे के रायते का भी सेवन कर सकते हैं। इसके लिए आप खीरे को कद्दूकस करके दही में डालकर खाएं।
(Disclaimer: यह जानकारी आयुर्वेदिक नुस्खों के आधार पर लिखी गई है। हम इनके सफल होने या इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। इनके इस्तेमाल से पहले चिकित्सक का परामर्श जरूर लें।)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved