Cubot नामक चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अपनी शानदार बैटरी वाले रग्ड स्मार्टफोन के लिए जानी जाती है। लेकिन जल्द ही कंपनी अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है, जो कि कंपनी का सबसे बड़ी स्क्रीन वाला होगा। इस फोन का नाम Cubot Max 3 होगा, जिसे 23 अगस्त को ग्लोबली लॉन्च किया जाने वाला है। कंपनी ने खुद वेबसाइट के माध्यम से लॉन्च तारीख का खुलासा किया है। न केवल लॉन्च तारीख बल्कि लॉन्च से पहले कंपनी ने इस फोन के कई अहम फीचर्स से भी पर्दा उठा दिया है, जिसमें फोन का डिस्प्ले साइज़ भी शामिल हैं।
Cubot वेबसाइट पर Cubot Max 3 स्मार्टफोन को समर्पित एक पेज लाइव किया गया है, जिसके माध्यम से कंफर्म होता है कि यह फोन 23 अगस्त को ग्लोबली लॉन्च किया जाने वाला है। फोन की सबसे बड़ी खासियत फोन की स्क्रीन होगी, जो कि 6.95 इंच के अल्ट्रा लार्ज़ डिस्प्ले से लैस होगा। यह कंपनी का सबसे बड़े डिस्प्ले से लैस फोन होगा।
फोन में 5,000 एमएएच की रिमूवबल बैटरी होगी। खरीद के लिए यह फोन ब्लैक और ग्रीन कलर ऑप्शन में मिलेगा।
आपको बता दें, कंपनी ने फोन के लिए एक Giveaway का आयोजन किया है, जिसमें वह 10 प्रतिभागियों को यह फोन फ्री में उपलब्ध कराएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved