भोपाल। प्रदेश के 30 जिला अस्पतालों में सीटी स्कैन जांच की सुविधा पीपीपी मोड पर उपलब्ध कराई जाएगी। एजेंसी तय होने के बाद 3 से 4 महीने में यह सुविधा शुरू हो जाएगी। मध्य प्रदेश पब्लिक हेल्थ सप्लाइ कॉर्पोरेशन ने इसके लिए टेंडर जारी कर दिए हैं। सभी जगह 64 स्लाइस की मशीनें लगाई जाएंगी। बता दें कि कई जिला अस्पतालों में ट्रॉमा यूनिट शुरू की गई है, लेकिन मरीजों को सीटी स्कैन की जांच के लिए निजी अस्पतालों में भेजा जाता है। निजी अस्पतालों में सीटी स्कैन जांच के करीब 4 हजार रुपये लगते हैं। पीपीपी मोड पर मरीजों को यह सुविधा करीब 1000 रुपये में मिलने की उम्मीद है।
इन जिला अस्पतालों में लगाई जाएंगी सीटी स्कैन मशीनें
सीहोर, राजगढ़, हरदा, ग्वालियर, बैतूल, रायसेन, भिंड, श्योपुर, गुना, अशोकनगर, इंदौर, झाबुआ, बुरहानपुर, बड़वानी, खरगोन, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, डिंडोरी, रीवा, सिंगरौली, अनूपपुर, उमरिया, सीधी, दमोह, टीकमगढ़, पन्ना, उज्जैन, नीमच और आगर मालवा।
सभी जिला अस्पतालों में लगाएंगे सीटी स्कैन मशीन
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने बताया कि प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों को आदर्श अस्पताल बनाया जा रहा है। सभी 51 जिला अस्पतालों में ट्रॉमा एवं इमरजेंसी यूनिट को सुदृढ़ किया जाएगा। हर जगह सीटी स्कैन की सुविधा होगी। उन्होंने कहा की दुर्घटना में घायल मरीजों की फौरन जांच व इलाज शुरू हो सके, इसलिए व्यवस्था की जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved