• img-fluid

    सीएसके को रैना की कमी खलेगी : डीन जोन्स

  • September 16, 2020

    नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डीन जोन्स ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना की कमी खलेगी।

    सीएसके के लिए अब तक 193 मैचों में 5000 से भी अधिक रन बना चुके रैना ने व्यक्तिगत कारणों से आईपीएल के 13वें सीजन से अपना नाम वापस ले लिया है। वह टीम के साथ यूएई गए थे, लेकिन बाद में फिर से स्वदेश लौट आए थे।

    जोन्स ने एक खेल चैनल के शो में कहा,”सीएसके को इस बार रैना की कमी खलेगी। वो आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शीर्ष-5 बल्लेबाजों में शामिल हैं।”

    उन्होंने कहा, “रैना बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं और स्पिन के खिलाफ काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हैं। सीएसके के लिए मुश्किल यह हो सकती है कि उनके ज्यादातर बल्लेबाज दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं। उन्हें टीम में कुछ बाएं हाथ के बल्लेबाजों की जरूरत है, खासकर तब जब वो लेग स्पिनर के खिलाफ खेल रहे हों और गेंद बाहर की ओर जा रही हो।”

    बता दें कि आईपीएल के 13वें सीजन की शुरुआत शनिवार से होने जा रही है और लीग का पहला मैच मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस तथा चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    चंबल नदी में नाव हादसे के बाद मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री की संवेदनाएं

    Wed Sep 16 , 2020
    जयपुर । कोटा की चंबल नदी में हुए नाव हादसे को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर अपनी संवेदनाएं प्रकट की है। सीएम ने ट्वीट के माध्यम से दुख जताया, साथ ही कोटा प्रशासन से फोन पर बात कर घटना की जानकारी ली। सीएम ने सोशल मीडिया के जरिए दुख व्यक्त करते हुए लिखा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved