नई दिल्ली(New Delhi) । रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore)के आईपीएल 2024(ipl 2024) से बाहर होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे (bowler tushar deshpande)ने उन्हें ट्रोल किया है। बुधवार रात राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर मुकाबला खेला गया था, इस मैच में आरसीबी को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। बेंगलुरु की इस हार के बाद सीएसके के तेज गेंदबाज ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लगाई जिसे बाद में उन्होंने इसे डिलीट कर दिया है। हालांकि तब तक फैंस उनकी स्टोरी का स्क्रीनशॉट ले चुके थे। तुषार देशपांडे की आरसीबी को ट्रोल करने की इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनशॉट अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
तुषार देशपांडे ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सीएसके फैंस ऑफिशियल का एक पोस्ट शेयर किया। पोस्ट में बेंगलुरु छावनी रेलवे स्टेशन की एक तस्वीर दिखाई दे रही है, बेंगलुरु छावनी का इंग्लिश में मतलब ‘Bengaluru cant’ है। बेंगलुरु कैंट को बेंगलुरु नहीं कर सकता से जोड़कर देखा जा रहा है।
Tushar Deshpande's Instagram story. pic.twitter.com/bXSed8pf7Y
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 22, 2024
बता दें, आईपीएल का यह 17वां सीजन है और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आज तक एक भी सीजन में खिताब नहीं जीत पाई है। लीग स्टेज में लगातार 6 मुकाबले जीतकर प्लेऑफ में पहुंचने वाली इस टीम से उम्मीद लगाई जा रही थी कि आरसीबी इस बार तो खिताब का सूखा खत्म करने में कामयाब रहेगी, मगर एलिमिनेटर मुकाबले में हार के साथ टीम का इस साल भी खिताब जीतने का सपना अधूरा रह गया।
आरसीबी की हार से तुषार देशपांडे को खुशी इस वजह से मिली क्योंकि बेंगलुरु ने उन्हीं की टीम चेन्नई सुपर किंग्स को अपने लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले में हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था। आरसीबी उस जीत के बाद ऐसे जश्न मनाने लगा था कि मानों टीम फाइनल जीत गई हो। जीत के जश्न में डूबे आरसीबी के खिलाड़ियों से हाथ मिलाने का इंतजार करने के बाद थाला यानी धोनी भी मैदान छोड़कर चले गए थे, जिसके बाद आरसीबी की खूब आलोचना हुई थी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved