img-fluid

IPL 2023 में CSK ने किया कमाल, प्वाइंट्स टेबल में 10 अंकों के साथ नंबर 1 पर हुई विराजमान

April 24, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। IPL 2022 की अंकतालिका को अगर आज भी आप देखें तो शायद आप उसे पलटकर देखना पसंद करेंगे। ऐसा इसलिए है, क्योंकि पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस सबसे नीचे थी और उसके ऊपर चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स थी। हालांकि, इस बार सीएसके, जिसे कमबैक सुपर किंग्स कहा जाता है, उसने आईपीएल 2023 में कमाल कर दिया है। सीएसके आईपीएल 2023 की अंकतालिका (Mark sheet) में 10 अंकों तक पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है।


चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने अब तक आईपीएल 2023 में 7 मैच खेले हैं और इन सात मैचों में से कुल 5 मैचों में जीत दर्ज की है। इस तरह टीम आईपीएल के 16वें सीजन की प्वाइंट्स टेबल में 10 अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है। ज्यादातर टीमों ने अपने 7-7 मैच खेल लिए हैं, लेकिन कोई भी टीम 8 अंकों से ज्यादा हासिल नहीं कर पाई है। वहीं, महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की कप्तानी वाली टीम ने चोटों से जूझते हुए भी युवाओं के दम पर नंबर वन की कुर्सी पर कब्जा जमा लिया है।

आईपीएल 2022 के 9वें नंबर की टीम आईपीएल 2023 में नंबर वन टीम है। शायद यही कारण है कि सीएसके को कमबैक सुपर किंग्स नाम दिया जाता है। धोनी की टीम अवे गेम्स में डोमिनेशन दिखा रही है। चेन्नई ने अब तक मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स को उन्हीं के होम ग्राउंड पर हराया है, जबकि चार में से दो मैच चेन्नई ने अपने मैदान पर जीते हैं। उनमें से भी एक मैच आखिरी ओवर में समाप्त हुआ था, जहां टीम जीत भी सकती थी।

Share:

तिब्बत से सटे किमाथांका बॉर्डर क्रॉसिंग को खोलने प्रयास जारी

Mon Apr 24 , 2023
काठमांडू (kathmandu)। तिब्बत से सटे किमाथांका बॉर्डर क्रॉसिंग (Mathanka Border Crossing) खोलने की नेपाल (Nepal) की पहल को चीन (China) नजरअंदाज करता आ रहा है। नेपाल के विदेश मंत्री एनपी सऊद ने रविवार को कहा कि पूर्वी नेपाल (China) के संखुवासभा जिले में चीन (China) से सटे सीमा क्रॉसिंग को खोलने के लिए उच्च प्राथमिकता […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved