img-fluid

सीएसके को धोनी को रिलीज कर देना चाहिए : आकाश चोपड़ा

November 17, 2020

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने कहा है कि यदि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 संस्करण के लिए खिलाड़ियों की नीलामी होती है तो चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को रिलीज कर देना चाहिए।

चोपड़ा ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, “मुझे लगता है कि अगर बड़ी नीलामी होती है तो चेन्नई को धोनी को रिलीज कर देना चाहिए। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि आप धोनी की टीम में ना रखें। वह अगला आईपीएल खेलेंगे और अगर आप उन्हें रिटेन करते हैं, तो आपको 15 करोड़ रुपये अदा करने होंगे।”

उन्होंने कहा, “अगर धोनी रुकते हैं और वह महज 2021 आईपीएल खेलते हैं, तो आपको 15 करोड़ रुपये 2022 सीजन में वापस मिलेंगे, लेकिन तब आप उस पैसे का क्या करेंगे? बड़ी नीलामी का यही फायदा है। चेन्नई राइट टू मैच कार्ड के जरिए उन्हें वापस टीम में ला सकते है।”

बता दें कि पूर्व भारतीय कप्तान धोनी ने आईपीएल-13 के अपने अंतिम मैच से पहले ही साफ कर दिया था कि फिलहाल वह आईपीएल से संन्यास नहीं लेंगे और अगले साल भी इस लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलेंगे। धोनी ने इस साल 15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी और ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि इस बार का आईपीएल, चेन्नई सुपर किंग्स के साथ धोनी का आखिरी आईपीएल होगा।लेकिन धोनी के इस जवाब से साफ हो गया था कि वह आईपीएल 2021 में भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते रहेंगे।

धोनी से पहले सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने भी इस साल अगस्त में कहा था कि धोनी 2021 और 2022 में भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल में खेलेंगे। तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स पहली बार आईपीएल के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है।

धोनी 2010, 2011 और 2018 में चेन्नई को आईपीएल खिताब दिला चुके हैं। इसके अलावा उनकी कप्तानी में टीम चार बार उपविजेता भी रही है। धोनी आईपीएल में 200 या उससे ज्यादा मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

कांग्रेस शासन में कोई भी सौदा बिना 'सौदे' के नहीं होता: रविशंकर प्रसाद

Tue Nov 17 , 2020
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे की याद दिेलाते हुए कहा कि कांग्रेस शासनकाल में बिना किकबैक (कमीशन) के कोई काम नहीं होता था। कोई भी डील (सौदा) बिना डील (रिश्वत) के नहीं होता था। रविशंकर प्रसाद ने अपने आवास पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved