img-fluid

CSK के CEO ने कहा-हमें उम्मीद है अगले सीजन में भी धोनी होंगे हमारे कप्तान

October 27, 2020


चेन्नै। CSK का IPL में रेकॉर्ड बहुत अच्छा रहा है। टीम ने जब भी इस लीग में भाग लिया वह प्लेऑफ तक जरूर पहुंची। लेकिन इस बाहर हालात अलग रहे। पहली बार CSK अंतिम चार का हिस्सा नहीं होगी। रविवार को राजस्थान रॉयल्स ने जैसे ही मुंबई इंडियंस को हराया अंतिम चार में पहुंचने की धोनी आर्मी की उम्मीदें खत्म हो गईं। इस सीजन में CSK अपने रंग में नजर नहीं आई। टीम टेबल में सबसे निचले पायदान पर रही।

टीम के सीनियर साथी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए। खुद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का बल्ला भी शांत रहा। धोनी ने 12 मैचों ने 199 रन ही बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 118.45 का रहा। हालांकि IPL का अगला सीजन सिर्फ 6 महीने दूर है। धोनी अभी 39 साल के हैं और उनके भविष्य को लेकर तमाम सवाल उठ रहे हैं। पूर्व भारतीय कप्तान, बेशक ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं लेकिन CSK के सीईओ काशी विश्वनाथन ने कहा है कि धोनी 2021 में भी टीम के कप्तान होंगे।

विश्वनाथन ने हमारे सहयोगी बताया, ‘जी, बेशक मुझे पूरा विश्वास है कि धोनी 2021 में चेन्नै सुपर किंग्स की कप्तानी करेंगे। उन्होंने हमारे लिए तीन आईपीएल खिताब जीते हैं। यह पहली बार है कि हम प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाइ नहीं कर पाए हैं। किसी दूसरी टीम का प्रदर्शन ऐसा नहीं रहा है। एक खराब साल का अर्थ यह नहीं है कि हमें सब कुछ बदलने की जरूरत नहीं है।’

उन्होंने कहा, ‘इस साल हमने अपनी क्षमता के अनुसार प्रदर्शन नहीं किया। हम वे मैच हारे जो हमें जीतने चाहिए थे। इसी वजह से हम पिछड़ गए। सुरेश रैना और हरभजन सिंह और कैंप मे कोविड के आने से हमारी टीम का संतुलन बिगड़ गया।’

धोनी हालांकि 2021 में टीम की कमान संभालेंगे लेकिन यह तय है कि अगले सीजन में टीम बिलकुल नए रूप में होगी। कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने हाल ही में कहा कि टीम का दम निकल चुका है। अगले सीजन बड़ा ऑक्शन होता है या नहीं इस बात से इतर यह बात तय नजर आ रही है कि सुरेश रैना, हरभजन सिंह, केदार जाधव और पीयूष चावला उन खिलाड़ियों की लिस्ट में हैं जो अगले साल टीम का हिस्सा नहीं होंगे।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ रविवार को टीम ने युवा खिलाड़ियों को मौका दिया और उम्मीद है कि बाकी दो मैचों में टीम युवाओं को मौका देकर उनकी क्षमताओं का आकलन करना चाहेगी।

 

Share:

किंग्स इलेवन पंजाब ने की गेल की तारीफ,कहा- उम्र ज्यादा पर बुड्ढा नहीं हुआ शेर

Tue Oct 27 , 2020
नई दिल्ली। कोलकाता नाईट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने 29 गेंदों पर दो चौके और पांच गगनचुंबी छक्के लगाकर किंग्स इलेवन पंजाब को 8 विकेट से जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी इस पारी की प्रशंसा करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब ने ट्वीट किया,” शेर की उम्र ज्यादा है लेकिन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved