नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के स्थगित होने के बावजूद कोरोना (Corona) संक्रमण का खतरा कम नहीं हो रहा है। नए मामले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी (Michael Hussey) कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इससे पहले गेंदबाजी कोच लक्ष्मीपति बालाजी (Laxmipati balaji) भी कोरोना संक्रमित हो गए थे।
हसी की जांच रिपोर्ट मंगलवार को आई। खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित निकलने के बाद चेन्नई की पूरी टीम आइसोलेशन (isolation) में चली गई है। टीम ने अपना पिछला मैच पांच बार की आईपीएल चैम्पियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला था। चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम अभी दिल्ली (Delhi) में है। उसने पहले पांच मैच मुंबई में खेले थे। इसके बाद दो मैच दिल्ली में हुए। इस बार महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली टीम जबरदस्त फॉर्म में है। टीम ने सात में से पांच मैच जीते थे। टीम अंक तालिका में दूसरे नंबर पर थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved