img-fluid

कोरोना से पूरी तरह ठीक हुए CSK के बैटिंग कोच माइकल हसी, अभी भारत में ही रहेंगे

May 08, 2021

 

नई दिल्ली। कोरोना (Corona) संक्रमण की खबरों के बीच एक राहत भरी खबर आई है। CSK के बैटिंग कोच माइकल हसी (Coach Michael Hussey) कोरोना से पूरी तरह उबर चुके हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक उनकी दूसरी कोविड टेस्ट रिपोर्ट (Covid Test Report) भी नेगेटिव (Negative) आई है। लेकिन फिलहाल वो भारत (India) में ही रहेंगे और अपना आइसोलेशन (isolation) का पीरियड पूरा करेंगे। आपको बता दें कि CSK के कुछ सदस्यों को कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) पाये जाने के बाद ही बीसीसीआई (BCCI) ने IPL 2021 को स्थगित करने का फैसला लिया था।

फिलहाल IPL के लगभग सभी खिलाड़ी और स्टाफ अपने-अपने घरों के लिए लौट चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ और कमेंटेटर मालदीव (Maldives) पहुंच चुके हैं, जहां वह 15 मई तक रहेंगे। इसकी वजह ये है कि ऑस्ट्रेलिया ने 15 मई तक भारत से किसी के भी आने पर रोक लगा रखी है। लेकिन एक ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी अभी भी भारत में ही हैं। ताजा मिली जानकारी के मुताबिक, हसी फिलहाल भारत में ही रहेंगे और अपना आइसोलेशन पूरा करेंगे।


तीन और चार मई के आसपास जब सभी की टेस्टिंग हुई तो हसी भी संक्रमित पाए गए। उस वक्त वो चेन्नई की टीम के साथ दिल्ली में थे। उन्हें वहां से एयर एंबुलेंस की मदद से चेन्नई (Chennai) लाया गया और फिर यहां वो CSK मैनेजमेंट की देखरेख में चेन्नई के ही एक होटल में 10 दिन के आइसोलेशन में हैं। फ्रेंचाइजी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी काशी विश्वनाथ ने बताया कि वह दिल्ली से चेन्नई एयर एंबुलेंस में रवाना होने से पहले ही नेगेटिव आए चुके थे। अब वह बिल्कुल ठीक हैं। बाकी विदेशी खिलाड़ी जा चुके हैं। कोच स्टीफन फ्लेमिंग कल रवाना होंगे। हसी पूरी तरह से फिट होने के बाद BCCI उन्हें भी ऑस्ट्रेलिया रवाना कर देगी।

Share:

GAVI का ऐलान- भारत को रियायती दामों पर देंगे करीब 25 करोड़ वैक्सीन

Sat May 8 , 2021
नई दिल्ली। वैक्सीन (Vaccine) से संबंधित ग्लोबल अलायंस फॉर वैक्‍सीन एंड इम्‍यूनाइजेशन Global Alliance for Vaccines and Immunizations (GAVI) ने कहा है कि भारत को 19 करोड़ से 25 करोड़ तक कोरोना वैक्सीन डोज(Corona Vaccine Dose) रियायती दरों (Discounted Rates) पर मुहैया कराए जाएंगे. साथ ही अंतरराष्ट्रीय संगठन ने कहा है कि वैक्सीन (Vaccine) के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved