• img-fluid

    सीएसके के खिलाफ एक अतिरिक्त बल्लेबाज की कमी खली : डेविड वार्नर

  • October 14, 2020

    दुबई। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ 20 रनों से मिली हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने कहा कि उन्हें एक अतिरिक्त बल्लेबाज की कमी खली।

    हैदराबाद को अंतिम तीन ओवरों में 46 रनों की आवश्यकता थी और राशिद खान ने 18वें ओवर में 19 रन बनाकर हैदराबाद को जीत की एक किरण दिखाई, लेकिन शार्दुल ठाकुर के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत सीएसके ने अंत में मैच अपने नाम किया।

    मैच के बाद वार्नर ने कहा, “विकेट काफी धीमा था, मुझे लगता है कि हमें एक अतिरिक्त बल्लेबाज की आवश्यकता थी। मैदान बड़ा था, जिससे बाउंड्री दूर थी,इसलिए 168 रनों का लक्ष्य आसान नहीं था। हमें कुछ क्षेत्रों पर काम करना होगा।”

    सीएसके ने खराब शुरुआत से उबरते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 167 रन बनाए।

    वार्नर ने कहा, “मुझे लगा कि 160 तक का स्कोर सही था,लेकिन धीमे विकेट पर इससे ऊपर का लक्ष्य हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है। सीएसके को 6-7 गेंदबाजों के होने से मदद मिली।”

    उन्होंने कहा, “स्विंग गेंदबाजों के खिलाफ पावरप्ले में खेलना हमेशा मुश्किल होता है। लेकिन आपको इस चुनौती का सामना करना पड़ता है।” बता दें कि हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 167 रन बनाए,जवाब में हैदराबाद की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट पर 147 रन ही बना सकी। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    हमने रणनीति को अच्छी तरह से कार्यान्वित किया : धोनी

    Wed Oct 14 , 2020
    दुबई। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली 20 रनों की जीत के बाद, चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि उनकी टीम ने रणनीति को अच्छी तरह से कार्यान्वित किया। हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 167 रन बनाए,जवाब […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved