• img-fluid

    इस Cryptocurrency ने दिया हैरान करने वाला रिटर्न, सप्‍ताहभर में 1000 रुपये के बनाए 3000 करोड़

    January 17, 2022

    नई दिल्‍ली । क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) की दुनिया में इन दिनों तेजी से बदलाव आ रहा है. एक तरफ बिटकॉइन (Bitcoin) और इथेरम (Etherum) जैसी मेनस्ट्रीम क्रिप्टोकरेंसी हैं तो दूसरी ओर मीमकॉइन (Memecoin) और अल्टकॉइन (Altcoin) के चर्चे हैं. इन सब के बीच कई नई क्रिप्टोकरेंसी आ रही हैं, जो हैरान करने वाला रिटर्न दे रही हैं. इस कड़ी में नया नाम जुड़ गया है क्रिप्टो टोकन (Crypto Token) एकता (Ekta) का. इस नए टोकन में पिछले सात दिन में 2.9 अरब फीसदी की तेजी आई है.


    सात दिन में इतनी बढ़ी वैल्यू
    कॉइनमार्केटकैप (Coimmarketcap) पर उपलब्ध डेटा के अनुसार, एकता टोकन की वैल्यू (Ekta Token Value) सात दिन पहले 0.00000001396 डॉलर थी, जो अभी 0.4039 डॉलर पर आ चुकी है. यह एक सप्ताह में 2,893,266,376 फीसदी की तेजी है. इसका मतलब हुआ कि एक सप्ताह पहले अगर किसी ने इस टोकन में 1000 रुपये लगाए तो उसका इन्वेस्टमेंट अभी बढ़कर 2,989.32 करोड़ रुपये हो चुका होगा.

    अभी भी ऑल टाइम हाई से इतना नीचे
    एकता की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, यह फिजिकल एसेट्स (Physical Asstes) और कम्यूनिटीज (Communities) को ऑन-चेन बनाने पर केन्द्रित ब्लॉकचेन (Blockchain) है. इस टोकन की जल्दी ही पब्लिक लिस्टिंग होने वाली है. अभी तक इसने सीड फंडिंग और प्राइवेट सेल से 50 लाख डॉलर से ज्यादा की रकम जुटाने में सफलता हासिल की है. पिछले एक सप्ताह के दौरान हैरान करने वाली तेजी के बाद भी अभी यह टोकन अपने पुराने ऑल-टाइम हाई (Ekta All Time High) से नीचे ही है. अपने ऑल-टाइम हाईपर जाने के लिए अभी इसे 96 फीसदी और ऊपर उठना होगा.

    बस इतना ही है इस क्रिप्टो का एमकैप
    हालांकि इस टोकन का क्रिप्टोमार्केट में हिस्सा बहुत कम है. अभी इसका एमकैप (Ekta Coin MCap) 50 लाख डॉलर से कम है. अभी इसके 12,097,924 टोकन सप्लाई में हैं. प्रोजेक्ट डिटेल्स के अनुसार, इसके ज्यादा से ज्यादा 420,000,000 टोकन की ही सप्लाई की जा सकती है.

    Share:

    Amazon India की ग्रेट रिपब्लिक डे सेल पर पाएं टॉप ब्रांड्स के मोबाइलों पर 40% की छूट

    Mon Jan 17 , 2022
    अमेजन इंडिया (Amazon India) की बहु प्रतीक्षित ‘ग्रेट रिपब्लिक डे सेल’ (great republic day sale) एक बार फिर आ गई है, जिसमें उत्‍पादों के विशाल चयन पर आकर्षक ऑफर्स (attractive offers) की पेशकश की गई है। आप भी Amazon Prime मेंबर बनकर एक दिन पहले ही Amazon Great Republic Day Sale का अर्ली एक्सेस पा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved