img-fluid

भारतीय युवा और महिलाओं में बढ़ रहा Cryptocurrency का क्रेज, इन बड़े शहरों से है ज्यादातर निवेशक

January 01, 2022

नई दिल्ली। क्रिप्टोकरेंसी का क्रेज भारतीयों में बढ़ता जा रहा है। देश के युवा, वयस्क और महिलाओं में डिजिटल करेंसी को लेकर दीवानगी में लगातार इजाफा हो रहा है। इसका अंदाजा इसे लेकर हालिया आईं रिपोर्टों के आंकड़े देखकर लग सकता है। बीते दिनों देश के सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज वजीरएक्स ने बताया था कि उसका ट्रेडिंग वॉल्यूम 1735 प्रतिशत बढ़ गया है। वहीं अब क्वाइन स्विच कुबेर की रिपोर्ट के अनुसार उसका ट्रेडिंग वॉल्यूम 3500 फीसदी उछल गया है।

क्वाइनस्विच पर 1.4 करोड़ यूजर
क्रिप्टो एक्सचेंज कॉइनस्विच कुबेर की एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार, भारत में उसके 1.4 करोड़ यूजर हैं। खास बात ये है कि कुल यूजर्स में से 60 प्रतिशत की उम्र 28 साल या उससे कम है। इसके अलावा एक और खास बात इसमें सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार, इन भारतीय यूजर्स में से 15 प्रतिशत महिलाएं हैं। यानी युवाओं के साथ-साथ महिलाओं में भी क्रिप्टोकरेंसी को लेकर क्रेज लगातार बढ़ रहा है। वजीरएक्स की रिपोर्ट में भी सामने आया था कि महिलाएं क्रिप्टो के कारोबार में काफी सक्रिय हैं।

इन शहरों के युवा और महिलाएं आगे
रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली, कोलकाता, पुणे, मुंबई, लखनऊ और पटना क्रिप्टो के शुरुआती निवेशक हैं। स्टॉक मार्केट में ट्रेड करने वाले यूजर्स भी क्रिप्टो के कारोबार में रुचि ले रहे हैं। ईयर एंड रिपोर्ट की मानें तो 45 साल से ऊपर की उम्र वाले स्टॉक मार्केट निवेशक हाई-रिस्क, हाई रिवॉर्ड एसेट क्लास में एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं। इस साल करीब 14 मिलियन (या 1.4 करोड़) भारतीयों ने क्वाइन स्विच कुबेर को क्रिप्टो एसेट्स खरीदने, बेचने, ट्रेड करने या इनके बारे में जानकारी हासिल करने के लिए इस्तेमाल किया। यूजर्स में हुई बढ़ोतरी का असर प्लेटफॉर्म पर ट्रांजेक्शन वॉल्यूम पर दिखा, एक्सचेंज के मुताबिक ये एक साल में 3500 फीसदी बढ़ गया है।


वजीरएक्स का वॉल्यूम 1700 फीसदी बढ़ा 
देश के सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज वजीरएक्स ने बीते दिनों सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए कहा था कि उसका ट्रेडिंग वॉल्यूम 1735 प्रतिशत बढ़ गया है। एक्सचेंज की ओर से बताया गया कि ट्रेडिंग वॉल्यूम बढ़कर 43 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच गया है। यानि एक साल के भीतर एक्सचेंज के जरिये इतनी मूल्य के खरीद और बिक्री के सौदे किये गये। 2020 के मुकाबले यह 1735 प्रतिशत की बढ़त है।

इस तरह खरीदी जाती है क्रिप्टो करेंसी
क्रिप्टो करेंसी एक प्रकार की डिजिटल कैश प्रणाली है, जो एक निजी कंप्यूटर चेन से जुड़ी हुई है और कंप्यूटर एल्गोरिदम पर बनी है। इस पर किसी भी देश या सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है। इसकी लोकप्रियता में इस कदर इजाफा हो रहा है कि कई देश इसे लीगल कर चुके हैं। क्रिप्टो करेंसी खरीदने के दो जरिए हैं, लेकिन आज सबसे आसान और लोकप्रिय तरीका इन्हें क्रिप्टो एक्सचेंज के जरिए खरीदना है। दुनिया भर में सैकड़ों क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज काम कर रहे हैं। भारत की बात करें तो यहां पर काम कर रहे वजीरएक्स, जेबपे, क्वाइनस्विच कुबेर, क्वाइन डीसीएक्स गो समेत कई एक्सचेंज संचालित है। जहां से बिटक्वाइन, इथेरियम, टेथर और डॉजक्वाइन समेत दुनिया भर की डिजिटल मुद्राएं खरीदी जा सकती हैं।

24 घंटे खुले रहते हैं क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज
देश में बिटक्वाइन अन्य क्रिप्टो करेंसी को खरीदना और बेचना काफी आसान है। सबसे खास बात यह है कि खरीदारी के ये सभी क्रिप्टो एक्सचेंज चौबीसों घंटे खुले रहते हैं। इनके जरिए क्रिप्टो करेंसी को खरीदने और बेचने की प्रक्रिया भी काफी आसान है। रुपये में क्रिप्टो ट्रेडिंग और निवेश करने के लिए आपको किसी एक एक्सचेंज पर पंजीकरण करना होता है। इसके लिए एक्सचेंज की साइट पर साइनअप करने के बाद अपनी केवायसी प्रक्रिया को पूरा कर  वॉलेट में पैसे ट्रांसफर किए जाते हैं और फिर इन डिजिटल मुद्राओं की खरीदारी की जा सकती है।

Share:

New Year 2022: इन देशों में अलग अंदाज में मनाया जाता है नया साल, जानिए

Sat Jan 1 , 2022
वर्ष 2021 की विदाई और नया साल 2022 (New Year 2022) की शुरुआत हो चुकी है। पिछले दो सालों से जिस तरह पूरी दुनिया में जश्‍न पर ग्रहण लगा है यह किसी से छिापा नहीं है, लेकिन नए साल में लोगों को नई उम्मीदें और नए लक्ष्य लेकर आया है। पूरी दुनिया में नए साल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved