नई दिल्ली: दुनियाभर के शेयर बाजारों के साथ-साथ आज क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में भी हरियाली छाई है. भारतीय समयानुसार सबुह 9 बजकर 40 मिनट तक ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप (Global Crypto Market Cap) 2.79 फीसदी बढ़त के साथ 983.90 बिलियन डॉलर हो गया है. बिटकॉइन में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिली है, लेकिन इथेरियम में अच्छी-खासी तेजी है. टॉप 20 में शामिल लगभग सभी बड़े कॉइन्स भी तेज हैं.
Coinmarketcap के आंकड़ों के हिसाब से खबर लिखे जाने के समय तक बिटकॉइन (Bitcoin Price Today) 1.84 फीसदी की तेजी के साथ 20,279.80 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. पिछले 7 दिनों में यह कॉइन 4.65 फीसदी गिरा है. दूसरे सबसे बड़े कॉइन इथेरियम का प्राइस (Ethereum Price Today) पिछले 24 घंटों में 5.92 प्रतिशत बढ़कर 1,546.19 डॉलर पर पहुंच गया है. बात करें पिछले 7 दिनों की तो ईथर में 4.22 फीसदी की गिरावट आई है.
क्रिप्टोकरेंसी बाजार में आज बिटकॉइन का प्रभुत्व (Dominance) 39.4 प्रतिशत है तो इथेरियम का 19.2 फीसदी है. बिटकॉइन का मार्केट कैप आज 387,85 बिलियन डॉलर है जबकि इथेरियम का बाजार पूंजीकरण 188,58 बिलियन डॉलर है.
सबसे ज्यादा बढ़ने वाली क्रिप्टोकरेंसीज़
Coinmarketcap के अनुसार, पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा बढ़ने वाले तीन कॉइन्स में Canadian Inuit Dog (CADINU), Terra Name Service (TNS), और Optimus (OPT) शामिल हैं. ये वो कॉइन हैं, जिनमें एक दिन अथवा 24 घंटों में 50 हजार डॉलर से अधिक की वॉल्यूम ट्रेड हो चुकी है.
Canadian Inuit Dog (CADINU) में 144.32 फीसदी का सबसे अधिक उछाल आया है. इसका मार्केट प्राइस 0.00000000012 डॉलर पर पहुंच चुका है. Terra Name Service (TNS) इसी समय के दौरान 130.30 प्रतिशत बढ़ा है और इसका मार्केट प्राइस 0.01421 डॉलर पर है. इन 2 के अलावा, Optimus (OPT) के मार्केट प्राइस में 92.62 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. खबर लिखे जाने तक इसका बाजार भाव 0.000000001982 डॉलर था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved