img-fluid

क्रिप्टोकरेंसी: ग्लोबल मार्केट कैप एक बार फिर 1 ट्रिलियन से कम, सभी करेंसीज लाल

August 29, 2022


नई दिल्ली: वैश्विक स्तर पर शेयर बाजारों में गिरावट होने के साथ-साथ क्रिप्टोकरेंसी मार्केट भी आज लाल है. लगभग सभी कॉइन्स में गिरावट है. भारतीय समयानुसार सुबह 9:25 बजे तक ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप (Global Crypto Market Cap) 1.18 फीसदी गिरकर एक बार फिर से 1 ट्रिलियन डॉलर से नीचे आ चुका है. आज यह 956.08 बिलियन डॉलर है.

Coinmarketcap के आंकड़ों के अनुसार खबर लिखे जाने के समय तक बिटकॉइन का प्राइस (Bitcoin Price Today) 0.86 फीसदी गिरकर 19,843.79 डॉलर पर है. बिटकॉइन पिछले 7 दिनों के अंदर 7.40 प्रतिशत गिरा है और एक यह एक बार फिर से 20 हजार डॉलर के नीचे ट्रेड हो रहा है. दूसरे सबसे बड़े कॉइन इथेरियम का प्राइस (Ethereum Price Today) पिछले 24 घंटों में 2.76 फीसदी की गिरावट के साथ 1,452.70 डॉलर पर पहुंच गया है. इथेरियम में पिछले 7 दिनों में 9.18 प्रतिशत गिरावट आई है. बाजार में बिटकॉइन का डोमिनेंस 39.8 प्रतिशत है, जबकि इथेरियम का प्रभुत्व 18.6 रह गया है.


किस क्रिप्टोकरेंसी का क्या हाल

  • बीएनबी (BNB) – प्राइस: $278.94, बदलाव: -0.59%
  • एक्सआरपी (XRP) – प्राइस: $0.3232, बदलाव: -3.48%
  • कार्डानो (Cardano – ADA) – प्राइस: $0.4339, बदलाव: -3.05%
  • सोलाना (Solana – SOL) – प्राइस: $30.71, बदलाव: -2.36%
  • डोज़कॉइन (Dogecoin – DOGE) – प्राइस: $0.06202, बदलाव: -2.22%
  • पोल्काडॉट (Polkadot – DOT) – प्राइस: $6.96, बदलाव: -1.19%
  • शिबा इनु (Shiba Inu) – प्राइस: $0.00001203, बदलाव: -1.51%
  • दाई (Dai) – प्राइस: $0.9996, बदलाव: 0.00%
  • पॉलिगॉन (Polygon – MATIC) – प्राइस: $0.7845, बदलाव: -3.19%
  • एवलॉन्च (Avalanche) – प्राइस: $18.20, बदलाव: -8.45%
  • ट्रोन (TRON – TRX) – प्राइस: $0.06175, बदलाव: -1.71%

सबसे ज्यादा उछलने वाली क्रिप्टोकरेंसी
Coinmarketcap के अनुसार, पिछले 24 घंटों के भीतर सबसे ज्यादा बढ़ने वाले तीन कॉइन्स में Unifty (NIF), Bitsubishi (BITSU), और Hiroki (HIRO) शामिल हैं. बता दें कि ये वो क्रिप्टोकरेंसीज़ हैं जिनमें 50 हजार डॉलर से अधिक की वॉल्यूम रहती है.

Unifty (NIF) में पिछले 24 घंटों के दौरान 743.26 फीसदी का जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. इसका प्राइस 0.6115 डॉलर पहुंच गया है. सबसे ज्यादा बढ़ने वाले कॉइन्स में Bitsubishi (BITSU) दूसरे स्थान पर है. इसमें 601 फीसदी का उछाल आया है और इसका मार्केट प्राइस 426.01 डॉलर हो गया है. Hiroki (HIRO) तीसरे नंबर पर है और इसमें 175.91 प्रतिशत का उछाल आया है. इसका मार्केट प्राइस 0.0002983 डॉलर पर पहुंच गया है.

Share:

विपक्ष के पार्षदों की आज महापौर के साथ बैठक, हो सकता है हंगामा

Mon Aug 29 , 2022
दूसरी बैठकों में हारे हुए भाजपा प्रत्याशी को बुलाने के खिलाफ लामबंद हुए कांग्रेसी पार्षद इंदौर। विपक्ष के पार्षद आज महापौर के साथ बैठक करने जा रहे हैं। यह बैठक हंगामेदार हो सकती है, क्योंकि कुछ पार्षदों का कहना है कि पिछले दिनों जब महापौर ने झोनल स्तर पर बैठकें ली थीं तो हमें न […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved