• img-fluid

    क्रूरता- पत्नी पर था शक; पति ने प्राइवेट पार्ट में लगा दिया ताला

  • May 19, 2024

    पुणे (Pune)। पुणे के पिंपरी-चिंचवड़ (Cruelty- wife was suspected; Husband locked private part) इलाके में पति-पत्नी के रिश्ते को तार-तार करने की वाली एक वारदात सामने आई है। जहां पति ने पत्नी के चरित्र पर शक करते हुए उसे ऐसी सजा दी, जो नरक से भी बुरी है। पुलिस ने मुताबिक, 30 वर्षीय सुरक्षा गार्ड ने अपनी पत्नी के गुप्तांगों में दो छेद (Two holes in wife’s private parts) करने और उसके निजी अंगों पर ताला लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया है।



    पुलिस के अनुसार, उनके वकाड आवास पर हुई घटना 11 मई को रात 10 बजे की बताई गई। शिकायत दर्ज कराने वाली आरोपी की 28 वर्षीय पत्नी की एक निजी अस्पताल में सर्जरी हुई और उसकी हालत खराब बताई जा रही है। शिकायतकर्ता के अनुसार, आरोपी ने कथित तौर पर उसका शारीरिक शोषण किया और रसोई के चाकू से उसके निजी अंगों में दो छेद करने से पहले उसे दुपट्टे से बांध दिया। बाद में आरोपी ने उसके जननांग में छेद कर वहां ताला लगा दिया।

    वकाड पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने कहा, “दंपति इस साल मई में नौकरी की तलाश में पुणे आए थे। आरोपी ने यह क्रूरता इसलिए की क्योंकि उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह था।” पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 326 (गंभीर चोट पहुंचाना), 506 (2) (आपराधिक धमकी के लिए सजा) और 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाने के लिए सजा) के तहत मामला दर्ज किया है।

    Share:

    करतारपुर साहिब को पाक से पंजाब लाने की मांग, जानें अकाली दल के घोषणापत्र में क्या-क्या वादे

    Sun May 19 , 2024
    नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव (lok Sabha elections) से पहले शिरोमणि अकाली दल (shiromani akali dal) ने भी अपना घोषणापत्र (manifesto) जारी कर दिया है. पार्टी ने कहा कि अगर जनता सेवा करने का मौका देती है तो हम करतारपुर साहिब (kartarpur sahib) को पाकिस्तान (pakistan) से भारत (india) में स्थानांतरित करने की मांग करेंगे. इसके […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved