जबलपुर। मार्बल फैक्ट्री मालिक की क्रूरता ने 12 और 16 साल की बच्चियां समह गयीं है। दरअसल मॉ के बीमार होने पर मार्बल फैक्ट्री के मालिक के घर काम करने पहुंची, दोनों नाबालिगों से आरोपी क्रूरता पूर्व व्यवहार कर छेड़खानी की, उनके विरोध करने पर दोनों बच्चियों के बाल काट दिये, डरी सहमी दोनों बच्चियां किसी तरह घर वापस पहुंची और अपनी आप बीती परिजनों को बतायी, जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करायी गई। पुलिस ने बच्चियों की शिकायत पर मामला कायम करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अधारताल थाने में 12 और 16 साल की बच्चियों ने अपने परिजनों के साथ पहुंचकर पुलिस को बताया कि आनंद नगर निवासी बसीम खान की जो मार्बल की फैक्ट्री स्लीमनाबाद में है, फैक्ट्री में जो काम होता है, वहीं काम वसीम खान के घर में भी होता है। बच्चियों ने बताया कि वसीम खान के घर में माँ झाडू-पोंछा का काम भी करती थी। एक दिन मां के नहीं जाने पर वह दोनों वसीम के घर काम करने गर्इं थी, जहां पर वसीम खान ने दोनों को बंधक बना लिया और मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताडि़त किया। यहां तक की छेडख़ानी करते हुए उनके बाल काट दिए गए। विरोध करने पर वसीन खान द्वारा उनके साथ मारपीट की गई। डरी-सहमीं बच्चियों ने पुलिस को बताया कि आरोपी वसीम खान घर पर नहीं था, इसी का फायदा उठाकर वह दोनों वहां से भाग आईं और घटना की जानकारी परिजनों को दी। बच्चियों का कहना है कि उनके काम से भागने के बाद आरोपी घर पहुंचा और सभी को डराया-धमकाया।
काफी समय से कर रहा ज्यादती
जानकारी अनुसार आरोपी वसीम खान की शुरु से ही बच्चियों पर बुरी नियत रखता था, वह उनके साथ रोज छेडख़ानी करता था और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देता था। जिसके बाद बच्चियां डर गयीं थी। लेकिन जब दर्द की इंतिहां हो गयीं तो उन्होंने अपने परिजनों को पूरी बात बताई। जिसके बाद परिजनों ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को देर रात ही गिरफ़्तार कर लिया है, जिससे पूछताछ जारी है।
बच्चियों के बाल काटे जाने व प्रताडि़त कर छेडख़ानी किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेडख़ानी, बाल श्रम कानून सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे अभिरक्षा में लिया है।
शैलेष मिश्रा, टीआई अधारताल
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved