काबुल। जबसे अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार (Taliban government in Afghanistan) बनी उसी समय इस संगठन का क्रूर चेहरा सामने आने लगा है। एक तरफ जहां तालीबान सरिया कानून (baria law) लागू कर महिलाओं को प्रताडि़त किया जा रहा तो दूसरी तरफ कई लोगों को सजा एक मौत भी दी जा रही है। यहां तालिबान लड़ाकों (Taliban fighters) ने अफगानिस्तान की जूनियर नेशनल वॉलीबॉल महिला खिलाड़ी का सिर कलम कर दिया।
यह खुलासा जानकारी महिला टीम की कोच ने एक इंटरव्यू के दौरान दिया। इस खिलाड़ी का नाम महजबीन हकीमी था, हालांकि सिल कलम वाली घटना एक महीने पहले यानी की है, लेकिन उसकी जानकारी अब सामने आई है। जिसमें तालिबान के लड़ाकों ने अफगानिस्तान की जूनियर महिला वॉलीबॉल टीम की प्लेयर का सिर कलम कर दिया है।
महिला टीम की कोच का कहना है कि इस घटना के बाद किसी ने इस बारे में कुछ नहीं कहा क्योंकि तालिबान ने परिजनों को धमकी दी थी।
विदित हो कि अफगानिस्तान में जब अशरफ गनी की सरकार थी, उससे पहले महजबीन ने काबुल के लोकल क्लब में हिस्सा लिया था। वह क्लब की स्टार प्लेयर थी, कुछ दिन पहले उनकी लाश की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी।
महिला टीम की कोच के अनुसार अगस्त में जब तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा किया तब टीम की एक-दो सदस्य ही देश से बाहर निकल पाई थी। महजबीन बाहर निकलने में नाकाम रही थी, जिसका खामियाजा उसे अपनी जान देकर भुगतना पड़ा।
बता दें कि कुछ वक्त पहले ही फीफा ने अफगानिस्तान के कई पुरुष एवं महिला खिलाड़ियों और उनके परिजनों को सुरक्षित बाहर निकाला था। काबुल से इन सभी को कतर ले जाया गया था, ताकि वह सुरक्षित रह पाएं।
गौरतलब है कि तालिबान ने सत्ता में आने के बाद से ही महिलाओं पर कई तरह के प्रतिबंध लगाने शुरू कर दिए थे, यहां तक कि कॉलेज जाने, लड़कों के साथ पढ़ने, नौकरी पर जाने समेत कई क्षेत्रों में महिलाओं पर प्रतिबंध लगाए गए थे, इन्हीं की तरह किसी तरह के खेल में हिस्सा लेना भी निशाने पर रहा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved