• img-fluid

    पति की क्रूरता, पत्नी को गर्म चिमटे से दागा, लसूडिय़ा क्षेत्र के कैलोद कांकड़ की घटना

  • April 26, 2024

    इंदौर। महिला न घर के अंदर सुरक्षित है और न ही पुलिस कैंपस में। एक महिला को उसके पति ने गर्म चिमटे से दाग दिया। उसका कसूर सिर्फ इतना था कि वह फोन पर बड़ी बहन से बात कर रही थी। वहीं एक महिला के साथ पुलिस थाने के बाहर मारपीट हुई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दोनों मामलों में पुलिस केस दर्ज हुए हैं।


    लसूडिय़ा पुलिस ने बताया कि कैलोद कांकड़ की रहने वाली आरती अग्रवाल की शिकायत पर उसके पति राहुल के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरती का आरोप है कि पति राहुल ने बेटे को पैसे देकर दुकान पर सामान लेने भेज दिया और फिर मारपीट करते हुए गर्म चिमटे से जगह-जगह दाग दिया। आरती के गाल, गर्दन और कंधे पर गर्म चिमटे से दागने के निशान हैं। आरती बड़ी बहन से फोन पर बात करती थी। उसका पति इसका विरोध करता था।

    Share:

    आईजी ग्रामीण पहुंचे देपालपुर थाने और एसडीओपी आफिस

    Fri Apr 26 , 2024
    इन्दौर। आईजी ग्रामीण कल अचानक देपालपुर एसडीओपी आफिस और थाने पहुंचे व निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने स्टाफ की समस्या सुनी और चुनाव के मद्देनजर आवश्यक निर्देश दिए। कल आईजी ग्रामीण अनुराग और डीआईसी निमिष अग्रवाल अचानक पहले एसडीओपी देपालपुर के आफिस पहुंचे और फिर देपालपुर थाने। यहां थाना परिसर, मालखाना, हवालात और रिकार्ड का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved