img-fluid

कच्चे तेल की कीमतों में मामूली उतार-चढ़ाव जारी, देखें देशभर में पेट्रोल-डीजल के दाम

May 17, 2023

नई दिल्ली (New Delhi) । कच्चे तेल (Crude oil) के भाव में मामूली उतार-चढ़ाव जारी है. आज यानी 17 मई को कच्चे तेल की कीमतों में मामूली गिरावट (slight decline) देखी गई है. कच्चे तेल के भाव के आधार पर भारतीय तेल कंपनियों (Indian oil companies) द्वारा रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के लेटेस्ट रेट अपडेट किए जाते हैं. हालांकि, देश में करीब एक साल से तेल की कीमतें स्थिर हैं. राज्य स्तर पर लगने वाले टैक्स के कारण विभिन्न शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अलग-अलग होती हैं. राष्ट्रीय स्तर पर आज (बुधवार), 17 मई को भी पेट्रोल और डीजल के भाव में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार (International market) में क्रूड ऑयल के भाव में उतार-चढ़ान देखने को मिल रहा है. कच्चे तेल की कीमत 74 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 74.49 डॉलर प्रति बैरल है, जो कल सुबह (मंगलवार) 75.75 थी. वहीं, डब्ल्यूटीआई क्रूड 70.43 डॉलर प्रति बैरल है जो कल 71.58 डॉलर प्रति बैरल पर रही. हालांकि, इसके बाद भी भारतीय बाजार में तेल की कीमतों में कोई तब्दीली देखने को नहीं मिली है. आइये जानते हैं देश में क्या है पेट्रोल-डीजल की कीमत.


महानगरों में पेट्रोल-डीजल का रेट
IOCL के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में आज (बुधवार) को भी एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और एक लीटर डीजल का भाव 89.62 रुपये पर ही टिका है. इसके साथ ही देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है. इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल का भाव 102.63 रुपये प्रति लीटरऔर डीजल का भाव 94.24 रुपये प्रति लीटर पर ही टिका हुआ है. वहीं, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.

इन राज्यों में 100 से कम है पेट्रोल की कीमत

राज्यों के नामपेट्रोल की कीमत
अंडमान निकोबार 84.10
दिल्ली 96.72
गोवा 97.74
गुजरात 96.89
हरियाणा 97.25
हिमाचल प्रदेश 97.54
मेघालय 96.53
मिजोरम 96.76
पुडुचेरी 95.01
पंजाब 97.50
अरुणांचल प्रदेश 95.09
त्रिपुरा 99.37
उत्तर प्रदेश 97.13
उत्तराखंड 95.95
असम 97.70
चंडीगढ़ 96.20
दादर-नागर हवेली 94.43

प्रतिदिन अपडेट होती हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें
दरअसल, अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल (Crude Oil) के आधार पर ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं. हालांकि, तेल कंपनियों ने लंबे समय से पेट्रोल-डीजल के भाव में कोई फेरबदल नहीं किया है, जबकि इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड ऑयल 74 डॉलर प्रति बैरल है.

SMS से चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का भाव
आप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए यहां क्लिक करें.

Share:

Cannes Film Festival 2023 में खूबसूरती का जलवा बिखेरेंगे बॉलीवुड के कई कलाकार

Wed May 17 , 2023
मुंबई (Mumbai)। हर साल की तरह इस साल भी कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival 2023 ) का आयोजन किया गया है। इस साल का 76वां कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival 2023 ) 16 मई से 27 मई तक चलेगा। इसमें कई सेलेब्स हर साल रेड कार्पेट पर डेब्यू करते हैं, जिसमें बॉलीवुड सितारे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved