• img-fluid

    100 डॉलर से नीचे आई कच्चे तेल की कीमत, जानें पेट्रोल-डीजल के दाम

  • April 26, 2022

    नई दिल्‍ली। ग्‍लेाबल मार्केट (global market) में कच्‍चे तेल का भाव (crude oil price) 100 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गया है. इस बीच सरकारी तेल कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Prices) के नए रेट भी जारी कर दिए हैं. कंपनियों ने आज भी कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया।

    तेल कंपनियों ने आखिरी बार 6 अप्रैल को पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए थे. इसके बाद पिछले 20 दिनों से इसकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. देश के चारों महानगरों समेत सभी प्रमुख शहरों में तेल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. राजधानी दिल्‍ली में पेट्रोल 105.41 रुपये और मुंबई में 120.51 रुपये लीटर बिक रहा है. डीलर्स का कहना है कि ग्‍लोबल मार्केट में कच्‍चा तेल 98 डॉलर प्रति बैरल के आसपास पहुंच गया है।


    चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
    – दिल्ली पेट्रोल 105.41 रुपये और डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर– मुंबई पेट्रोल 120.51 रुपये और डीजल 104.77 रुपये प्रति लीटर– चेन्नई पेट्रोल 110.85 रुपये और डीजल 100.94 रुपये प्रति लीटर– कोलकाता पेट्रोल 115.12 रुपये और डीजल 99.83 रुपये प्रति लीटर

    इन शहरों में भी नए भाव जारी
    – नोएडा में पेट्रोल 105.47 रुपये और डीजल 97.03 रुपये प्रति लीटर हो गया है.– लखनऊ में पेट्रोल 105.25 रुपये और डीजल 96.83 रुपये प्रति लीटर हो गया है.– पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 91.45 रुपये और डीजल 85.83 रुपये प्रति लीटर हो गया है.– पटना में पेट्रोल 116.23 रुपये और डीजल 101.06 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

    हर सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट
    हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं।

    ऐसे पता कर सकते हैं आज के ताजा दाम
    पेट्रोल डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily). इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

    Share:

    अमेरिका ने यूक्रेन के लिए 16.5 करोड़ डॉलर के गोला-बारूद की बिक्री को दी मंजूरी

    Tue Apr 26 , 2022
    वाशिंगटन। अमेरिकी विदेश विभाग (US State Department) ने यूक्रेन (Ukraine) के लिए नई सैन्य सहायता और राजनयिक समर्थन की घोषणा करते हुए 16.5 करोड़ डॉलर ($165 million) के गोला-बारूद की बिक्री (Ammunition sales) को मंजूरी दी है. रक्षा सुरक्षा सहयोग एजेंसी ने संभावित बिक्री को मंजूरी दे दी है और कांग्रेस को कानूनी रूप से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved