नई दिल्ली । रूस-यूक्रेन जंग (Russia-Ukraine war) के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 112 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गयी है, हालांकि तेल कंपनियों की तरफ से आज भी पेट्रोल और डीजल (Russia-Ukraine war) के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है।
हालांकि, घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के दाम पिछले एक महीने से स्थिर हैं। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने दोनों ईंधनों की कीमतों में कोई फेरबदल नहीं किया है। दिल्ली में रविवार को पेट्रोल 105.41 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा।
बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।
उल्लेखनीय है कि रूस-यूक्रेन जंग के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में उछाल जारी है। हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन ब्रेंड क्रूड 112.39 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ, जबकि डब्ल्यूटीआई क्रूड 109.77 डॉलर प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved