img-fluid

कच्‍चा तेल 112 डॉलर प्रति बैरल के पार, नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

May 08, 2022

नई दिल्ली । रूस-यूक्रेन जंग (Russia-Ukraine war) के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 112 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गयी है, हालांकि तेल कंपनियों की तरफ से आज भी पेट्रोल और डीजल (Russia-Ukraine war) के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है।
हालांकि, घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के दाम पिछले एक महीने से स्थिर हैं। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने दोनों ईंधनों की कीमतों में कोई फेरबदल नहीं किया है। दिल्ली में रविवार को पेट्रोल 105.41 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा।
बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।



इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 120.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 104.77 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 115.12 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल का भाव 99.83 रुपये प्रति लीटर है। इसी तरह चेन्नई में पेट्रोल 110.85 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 100.94 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

उल्लेखनीय है कि रूस-यूक्रेन जंग के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में उछाल जारी है। हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन ब्रेंड क्रूड 112.39 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ, जबकि डब्ल्यूटीआई क्रूड 109.77 डॉलर प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

Share:

बीजिंग में कोरोना परीक्षण का नया दौर शुरू, शंघाई में परीक्षाएं स्थगित

Sun May 8 , 2022
बीजिंग। चीन की राजधानी बीजिंग में शनिवार को कोविड-19 के लिए बड़े पैमाने पर परीक्षण का नया दौर शुरू किया गया और इसके लिए बस मार्ग तथा मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया गया। जबकि शंघाई में शून्य कोविड नीति की सख्ती का विरोध शुरू हो गया है। यहां प्रतियोगी परीक्षाएं भी रोक दी गई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved