img-fluid

27 मई को राऊ-महू रेल लाइन देखेंगे सीआरएस

May 07, 2024

11 या 12 तारीख से इंदौर-महू रेल खंड बंद करने की तैयारी

इंदौर। पश्चिम रेलवे (railway) के राऊ-महू (Rau-Mhow) रेल खंड पर बिछाई गई दोहरी लाइन (Double line) के सीआरएस (CRS) (कमिश्नर रेलवे सैफ्टी) के निरीक्षण की तारीख तय हो गई है। सीआरएस ने रेलवे अफसरों को 27 मई को 9.50 किलोमीटर लंबे इस रेल खंड का निरीक्षण करने की सहमति दे दी है।


निरीक्षण की तारीख तय होने के बाद रतलाम रेल मंडल ने 11 या 12 मई से इंदौर-महू रेल लाइन पर मेगा ब्लॉक लेने की तैयारी शुरू कर दी है। ब्लॉक के दौरान इस लाइन पर रेल यातायात पूरी तरह बंद रहेगा और महू स्टेशन से न तो कोई ट्रेन चलेगी या जाएगी। मेगा ब्लॉक में रेलवे दोहरीकरण संबंधी विभिन्न कार्य पूरे करेगा। अफसरों का कहना है कि मेगा ब्लॉक के संबंध में मंगलवार को अधिकृत आदेश जारी होने की संभावना है। रतलाम रेल मंडल के प्रबंधक (डीआरएम) रजनीश कुमार ने अग्निबाण से चर्चा में इसकी पुष्टि की कि राऊ-महू रेल खंड का सीआरएस निरीक्षण 27 मई को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जल्द ही ट्रेनों के ओरिजनेटिंग और टर्मिनेटिंग स्टेशनों में बदलाव संबंधी जानकारी जारी की जाएगी। मेगा ब्लॉक के दौरान ज्यादातर ट्रेनें महू के बजाय इंदौर या लक्ष्मीबाई नगर से चलाई जाएंगी।

डेली-अपडाउनर्स का पूरा दबाव सडक़ मार्ग पर होगा
इंदौर-महू रेल खंड बंद होने का सीधा असर इस रूट पर आने-जाने वाले डेली अपडाउनर्स पर होगा। इनकी संख्या हजारों में है। खासतौर से रतलाम-इंदौर-महू रेल खंड पर संचालित होने वाली डेमू ट्रेनों में अपडाउनर्स ज्यादा सफर करते हैं। ट्रेनें बंद होने से उन्हें बसों से आवाजाही करना पड़ेगी, जिससे ओवरलोडिंग बढऩे का अंदेशा है।

Share:

इंदौर सहित कई शहरों में जीएसटी छापे, 21 करोड़ की सामग्री जब्त

Tue May 7 , 2024
विभाग को अंदेशा, चुनाव में मतदाताओं को मुफ्त बांटने के लिए गारमेंट, मोबाइल, ज्वेलरी सहित अन्य सामग्रियों का व्यापारिक फर्मों ने किया स्टॉक, अधिकांश फर्मों से हाथोंहाथ राशि जमा भी करवाई, ८ करोड़ की शराब भी अब तक जब्त इंदौर। मतदाताओं (voters) को लुभाने के लिए राजनीतिक दलों (Political parties) द्वारा नकदी के अलावा कई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved