जम्मू: दक्षिण भारत में कन्याकुमारी से उत्तर भारत में श्रीनगर तक अब सीधा ट्रेन चलेगी. जम्मू से श्रीनगर तक रेल लाइन को कमीशन ऑफ रेलवे सेफ्टी (CRS) का अप्रूवल मिल गया है. श्रीनगर से कन्याकुमारी तक ट्रेन चलाने की अनुमति मिल गई है. उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लिंक यूएसबीआरएल परियोजना को सीआरएस की अनुमति मिल गई है. रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी कश्मीर से कन्याकुमारी के लिए ट्रेन सेवा की शुरुआत 26 जनवरी को करेंगे. पीएम मोदी श्रीनगर से कटरा के लिए वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं.
बता दें कि पिछले दिनों सीआरएस ने कटरा-रियासी खंड का दो दिवसीय निरीक्षण किया था, जिसके बाद अब सीआरएस ने मंजूरी दे दी गई है उत्तरी सर्कल के रेल सुरक्षा आयुक्त दिनेश चंद देशवाल ने CRS रिपोर्ट जारी किया है. अब कश्मीर से कन्याकुमारी तक ट्रेन चलेगी. इस रिपोर्ट के अनुसार नवनिर्मित बड़ी रेल लाइन से देश के बाकी हिस्सों को जोड़ा जाएगा. इस पर पैसेंजर ट्रेन चलाने की अनुमति सीआरएस से मिल गई है.
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार सीआरएस की ओर से सात और आठ जनवरी को रेल लाइन का निरीक्षण किया गया था. इस निरीक्षण के आधार पर रेल मंत्रालय और मुख्य रेल सुरक्षा आयुक्त सहित रेलवे अधिकारियों की ओर से रिपोर्ट दी गई. यह रिपोर्ट सात पन्नों की थी. इसमें यात्री रेलगाड़ियों और मालगाड़ी को चलाने की अनुमति दी गई. जम्मू कश्मीर में यूएसबीआरएल परियोजना के तहत रेल लाइन का निर्माण किया जा रहा है. यह कुल 272 किलोमीटर रेल लाइन है. इसमें 209 किलोमीटर पर काम कई चरणों में शुरू किया गया था. पहले चरण के तहत 118 किलोमीटर का काजीगुंड-बारामूला खंड अक्टूबर 2009 में शुरू हुआ था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved