इंदौर (Indore)। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की आज दोपहर इंदौर में पहली सभा होने जा रही है। दोपहर 2 बजे होने वाली इस सभा को लेकर कांग्रेस ने भी जोरदार तैयारियां की हैं। इस दौरान यहां से भारी वाहनों का ट्रैफिक डायवर्ट होगा। पांच नंबर के कांग्रेस प्रत्याशी सत्यनारायण पटेल के समर्थन में सभा लेने आ रही प्रियंका गांधी वाड्रा इसके पहले कुक्षी में सभा को संबोधित करेंगी। इंदौर में होने वाली सभा को लेकर कांग्रेस संगठन द्वारा भी तैयारी की जा रही है। मालवीय नगर चौराहा स्थित रोबोट चौराहे के पास होने वाली सभा के लिए कल से ही सीआरपीएफ ने व्यवस्था संभाल ली है।
चूंकि प्रियंका को विशेष सुरक्षा मिली हुई है, इसलिए सीआरपीएफ वालों ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि मंच पर बिना पास वालों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। दोपहर 2 बजे प्रियंका गांधी वाड्रा सभास्थल पर पहुंचेंगी। वैसे अब तक प्रियंका के कई दौरे प्रदेश में हो चुके हैं और हर दौरे में वे भाजपा सरकार पर हमलावर रही हैं। चंूकि सत्यनारायण पटेल गांधी परिवार के नजदीक हैं, इसलिए भी पांच नंबर विधानसभा में उन्होंने डेढ़ घंटे का समय दिया है। बताया जा रहा है कि सभा में 15 से 20 हजार लोगों के आने की संभावना है। सभा को लेकर इंदौर के संगठन प्रभारी महेंद्र जोशी, संभाग के सहप्रभारी कुलदीप इंदौरा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीतसिंह चड्ढा ने भी आज सुबह बैठक की और सभी क्षेत्रों के नेताओं को जवाबदारी बांटी है। वहीं युवक कांग्रेस भी प्रियंका गांधी का स्वागत करेगी। वैसे इंदौर में बड़े नेता की यह पहली सभा है। इसके बाद दिवाली तथा उसके बाद बड़े नेताओं की सभा प्लान की जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved