लातेहार । केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) ने झारखंड के लातेहार में (In Latehar, Jharkhand) भारी मात्रा में (In Huge Quantity) नक्सलियों के हथियार और गोला बारूद (Arms and Ammunition of Maoists) बरामद किए (Recovered) ।
सीआरपीएफ के प्रवक्ता ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर झारखंड के लातेहार के नवाटोली के वन क्षेत्र जोकपानी में सीआरपीएफ की 209 कोबरा बटालियन और झारखंड पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा तलाशी अभियान चलाया गया। इस ऑपेरशन के दौरान नक्सलियों के ठिकानों से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए।
जानकारी के मुताबिक बरामद किए गए सामान में 5.56 इंसास एलएमजी, दो 7.62 एसएलआर राइफल, एक 5.56 इंसास राइफल, 13 मिश्रित मैगजीन और 470 मिश्रित राउंड गोलियां शामिल हैं। गौरतलब है कि बिहार और झारखंड जैसे राज्यों में सुरक्षा बलों ने नक्सल गतिविधियों पर काफी हद तक काबू पा लिया है। यही वजह है, नक्सली अपना गढ़ छोड़कर भागने पर मजबूर हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved