img-fluid

कभी था CRPF का जवान, अब बना ली गैंग, करने लगा चोरी तो पुलिस ने धर-दबोचा

September 06, 2021

गुना । गुना पुलिस (Guna Police) ने देशभर में चोरी (Theft) की वारदातों को अंजाम देने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह (interstate gang) का पर्दाफाश किया है. इस गिरोह द्वारा वारदात करने का तरीका काफी अनोखा है, जिसे समझने और आरोपियों तक पहुंचने के लिए पुलिस की कई टीमों को 10 से 12 दिनों तक कड़ी मशक्कत करना पड़ी. वारदातों के सिलसिले में गिरफ्त में आया बदमाश सीआरपीएफ (CRPF) का बर्खास्त जवान है. जो कुरुक्षेत्र का रहने वाला है. इस बदमाश के साथ हरियाणा (Haryana) और उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) राज्यों के दो शातिर चोर भी शामिल बताए गए हैं.

दरअसल, गुना शहर के भगत सिंह कॉलोनी में रहने वाले शर्मा परिवार के मकान में 23 अगस्त को चोरी की बड़ी वारदात सामने आई थी. इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने जब स्थानीय बदमाशों को काफी खंगाला तो समझ आ गया कि यह वारदात बाहरी अपराधियों द्वारा अंजाम दी गई है.


किराए पर काल-बाइक लेते
इन आरोपियों द्वारा कुरुक्षेत्र से लेकर महाराष्ट्र के औरंगाबाद तक वारदातों को अंजाम दिया जाता था. खास बात यह है कि आरोपी किराए पर कार और मोटरसाइकिल लेते थे. कुछ इसी तरह का तरीका गुना की भगत सिंह कॉलोनी में की गई वारदात के दौरान अपनाया गया. लेकिन गुना पुलिस अपराधियों के पीछे हाथ धोकर पड़ गई और उन्हें पकड़कर ही दम लिया.

बर्खास्त जवान ने बनाई गैंग
पुलिस ने कई तकनीकी माध्यमों के जरिए वारदात में संलिप्त आरोपियों का सुराग लगाने प्रयास किया तो इसके तार कुरुक्षेत्र से जुड़ा होना सामने आया. इस दौरान पता चला कि गिरोह का सरगना सुनील कुमार कुरुक्षेत्र का रहने वाला है और अफीम संबंधी एक मामले में जेल जाने की वजह से सीआरपीएफ से बर्खास्त कर दिया था. इसके बाद आरोपी ने सोनीपत और उत्तरप्रदेश के मेरठ निवासी एक व्यक्ति के साथ गिरोह बनाया और सूने घरों को निशाना बनाने का काम शुरु कर दिया.

2 हजार रुपये प्रतिदिन किराया देते
यह बदमाश देशभर में सूने मकानों को ढूढ़ते थे और मेरठ निवासी बदमाश ताला तोड़ देता था. पुलिस ने खुलासा किया है कि आरोपी जिस मोटरसाइकिल का इस्तेमाल करते थे, उसके लिए वह 2 हजार रुपए प्रतिदिन का किराया चुकाते थे. पुलिस ने जब सरगना सुनील कुमार को पकड़ा तो उसके पास से एक पिस्टल, 20 जिंदा राउंड कारतूस भी बरामद किए गए हैं. पुलिस ने बताया कि ग्वालियर की तरफ से गुना आ रहा था. इसी दौरान मोबाइल नेटवर्क के आधार पर हाइवे पर स्थित एक होटल से पकड़ लिया गया. बदमाश से पूछताछ जारी है और उसे न्यायालय से पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा. इसके बाद कई बड़ी वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.

Share:

Kishwer Merchant का खुलासा- मां बनते ही सुनने पड़े ताने, जानें क्‍यों?

Mon Sep 6 , 2021
मुंबई। सुयश राय (Suyyash Rai) और किश्वर मर्चेंट (Kishwer Merchant) ने हाल ही में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है. उन्होंने ने अपने इस प्यारे न्यूबॉर्न का नाम ‘निर्वैर’ (Nirvair) दिया है. किश्वर मर्चेंट (Kishwer Merchant) अपनी गर्भावस्था के समय को तब से रिकॉर्ड कर रही हैं जब उन्होंने ऐलान किया कि वह अपने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved