बस्तर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में अर्धसैनिक बल के एक शिविर में सीआरपीएफ के एक जवान ने अपने साथियों पर गोलियां चलाई हैं। घटना में एक जवान की मौत हो गई है जबकि दूसरा घायल हो गया है। जिस जवान ने गोलीबारी की उसने खुद को गोली मार ली। जवान की हालत गंभीर है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह जानकारी सीआरपीएफ ने दी है।
A CRPF jawan killed, another injured after one of their colleagues opened fire at them at a camp of the paramilitary force in Chhattisgarh’s Bastar district. The jawan who opened had shot himself, he is in critical condition: CRPF
— ANI (@ANI) January 29, 2021
सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और जवान के शव को अस्पताल पहुंचाया। इसको लेकर सीआरपीएफ अधिकारियों को भी सूचना दी गई तो वह भी मौके पर पहुंच गए। फिलहाल पुलिस और सीआरपीएफ दोनों आत्महत्या के कारणों को लेकर जांच कर रहे हैं। पुलिस महानिरीक्षक (बस्तर रेंज) सुंदरराज पी ने कहा, ‘सेसरपोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेडवा गांव में सीआरपीएफ की 241वीं ‘बस्तरिया’ बटालियन के शिविर में सुबह 8 बजे यह घटना घटी. प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आ रही है कि आपसी विवाद में गोली चली है। उन्होंने कहा कि दोनों घायल जवानों को जगदलपुर के एक अस्पताल में भेज दिया गया और उन्हें आगे के इलाज के लिए रायपुर एयरलिफ्ट किया जाएगा। घटना के पीछे के मकसद का पता लगाया जा रहा है। बता दें कि नक्सल विरोधी अभियान के लिए बस्तर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सीआरपीएफ तैनात हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved