बिलासपुर। छतीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर जिले में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। पति ने महाराष्ट्र के गढ़चिरौली तो पत्नी ने बिलासपुर (Bilaspur) के घर में आत्महत्या कर ली। आत्महत्या(suicide) से पहले दंपति आपस में फोन पर बात कर रहे थे। फोन पर बात करने के दौरान ऐसा क्या हुआ कि दोनों ने आत्महत्या कर ली। शनिवार को दोनों का बिलासपुर में अंतिम संस्कार(Funeral) किया गया। घटना से परिवार के लोग स्तब्ध हैं।
पचपेड़ी थाना प्रभारी प्रवीण सिंह राजपूत ने बताया कि जिले कुकुर्दीकेरा निवासी चंद्रभूषण जगत (25) सीआरपीएफ 113वीं बटालियन गढ़चिरौली में पदस्थ था। तीन माह पहले ही सरकंडा के लोधीपारा निवासी यामिनी जगत (22) से शादी हुई थी। कुछ दिन बाद चंद्रभूषण अपनी ड्यूटी पर गढ़चिरौली लौट गया था। इस दौरान दोनों की फोन पर बातचीत होती थी। पचपेड़ी पुलिस के मुताबिक गुरुवार को भी दोनों के बीच फोन पर बातचीत हो रही थी। इस दौरान गढ़चिरौली में चंद्रभूषण ने खुद को गोली मार ली। इधर बिलासपुर के घर में उसकी पत्नी ने भी फांसी लगा ली। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर दोनों के बीच ऐसी क्या बात हुई कि इतना बड़ा कदम उठा लिया। पुलिस इसकी जांच में जुट गई है।
आत्महत्या के दौरान घर पर कोई नहीं था
पचपेड़ी थाना प्रभारी प्रवीण सिंह राजपूत ने बताया कि हमने गढ़चिरौली में सीआरपीएफ के अधिकारियों से बातचीत की है। अधिकारियों ने बताया कि जवान की मौत सुबह 8 बजकर 5 से 8 मिनट के बीच हुई है। जबकि उसकी पत्नी की मौत 8 बजकर 10 मिनट से लेकर 15 मिनट के बीच हुई है। ऐसे में आशंका है कि दोनों पति-पत्नी फोन से बात कर रहे थे और इसी दौरान दोनों ने आत्महत्या की है। उधर चंद्रभूषण जगत ने खुद को गोली मार ली। इधर यामिनी ने भी घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना के वक्त घर पर कोई नहीं था। जवान के माता-पिता खेत गए हुए थे।
दोनों का एक साथ किया अंतिम संस्कार
ग्राम कुकुर्दीकेरा में शनिवार की सुबह सीआरपीएफ जवान चंद्रभूषण जगत और उसकी पत्नी यामिनी जगत को गृहग्राम में एक साथ अंतिम विदाई दी। सेना के जवानों एवं पचपेड़ी पुलिस विभाग के द्वारा जवान के सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। दोनों की अंतिम यात्रा के दौरान पूरे गांव के लोगों की आंखें नम थी। जवान को श्रद्धांजलि देने क्षेत्र के पूर्व विधायक दिलीप लहरिया, कांग्रेस नेताओं में उमाशंकर मधुकर, विजय नामदेव, बुधराम, देवेंद्र आदि गृह ग्राम पहुंचे। मालूम हो कि 2 दिन पूर्व ही सीआरपीएफ के जवान चंद्रभूषण जगत और उसकी पत्नी यामिनी जगत ने आत्महत्या की थी। दोनों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved