• img-fluid

    Jammu and Kashmir: चेक पॉइंट तोड़कर भाग रही कार पर CRPF की फायरिंग, घायल हुई महिला

  • April 18, 2021

    जम्‍मू । दक्षिणी कश्मीर (Jammu and Kashmir) के अवंतीपोरा इलाके में दो चेक प्वाइंट (check point) को तोड़कर भाग रहे वाहन पर सीआरपीएफ (CRPF) की ओर से की गई फायरिंग CRPF firing में एक महिला घायल woman injured हो गई. वाहन चालक ने एक पुलिस अफसर को कुचलने की भी कोशिश की, जिसमें वह घायल हो गए. उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा निवासी वाहन चालक की पहचान जुनैद तारिक डार के रूप में हुई है, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही उसका वाहन भी जब्त कर लिया गया है.

    पुलिस ने बताया कि सवा तीन बजे अवंतीपोरा चौक पर एक वाहन को रुकने का इशारा किया गया तो चालक वाहन लेकर भागने लगा. इसके बाद पदगामपोरा पुल के पास फिर से वाहन को रुकने का इशारा किया गया, तब भी चालक ने वाहन नहीं रोका.इस दौरान पुलिस अफसर नसीर उल्लाह को वाहन ने धक्का भी मार दिया.



    फायरिंग से गाड़ी का टायर फटा
    इस पर वहां तैनात सीआरपीएफ जवानों ने फायरिंग की. इससे गाड़ी का टायर फट गया. इस दौरान गाड़ी में सवार पुलवामा के मुरन निवासी जैसी परवेज शेख घायल हो गईं. उसके दाहिने हाथ में गोली लगी है. उसे इलाज के लिए अवंतीपोरा के अस्पताल में भेजा गया जहां से श्रीनगर के बोन एंड ज्वाइंट्स हास्पिटल में रेफर कर दिया गया. महिला की हालत स्थिर है.अवंतीपोरा चौक पर कार की चपेट में आने से घायल हुए पुलिसकर्मी नसेर उल्लाह को भी स्थिर बताया गया है.

    वहीं अमरनाथ यात्रा आरंभ होने से पहले जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने पुलिस विभाग मेंं भारी फेरबदल किया है. अमरनाथ यात्रा को शांतिपूर्ण ढंग से सफल बनाने के लिए कई अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है. जम्मू कश्मीर गृह विभाग ने डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल डीआइजी, एसएसपी के तबादलों के आदेश जारी किए.अमरनाथ यात्रा-2021 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की गई. इसमें घर बैठे ही श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की वेबसाइट पर भक्तों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा मुहैया करवाई गई है.

    Share:

    महाराष्‍ट्र सरकार के दबाव में मप्र नहीं भेजे जा रहे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर : CM Shivraj

    Sun Apr 18 , 2021
    भोपाल। कोरोना वायरस (Corona Virus) संकटकाल में अब राज्यों के बीच आरोपों का दौर भी तेज हो गया है. मप्र सरकार (MP government) ने महाराष्ट्र(Maharastra) पर बड़ा आरोप लगाया है. कोरोना संक्रमण को लेकर बुलाई गई मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) की समीक्षा बैठक में बताया गया है कि मध्य प्रदेश ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved