राजौरी (Rajouri) । लगातार हो रही आतंकवादी घटनाओं (terrorist incidents) से दहले जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) को लेकर केंद्र भी सतर्क हो गया है। खबर है कि सरकार (Government) ने राजौरी जिले (Rajouri district) में बड़ी संख्या में सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स यानी CRPF की कंपनियों को रवाना किया है। रविवार और सोमवार के बीच ही राजौरी में दो अलग-अलग घटनाओं में कुल 6 लोगों की मौत हो चुकी है।
एक मीडिया रिपोर्ट् में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि केंद्र सरकार ने राजौरी में CRPF की 18 कंपनियों (करीब 1800 जवानों) को भेजा है। इसके अलावा सुरक्षा बलों के सैकड़ों जवान बीते तीन दिनों से हिंदू परिवारों पर हुए हमला करने वालों की तलाश में बड़े स्तर पर तलाशी अभियान चला रहे हैं। रविवार को हुई घटना के बाद सेना, पुलिस और सीआरपीएफ ने साझा अभियान शुरू किया था।
हाल ही में हुई एक के बाद एक आतंकी घटनाओं से इलाके में तनाव बना हुआ है जिले में बड़े स्तर पर स्थानीय लोग प्रदर्शन कर चुके हैं। साथ ही प्रशासन पर लोगों की सुरक्षा में असफल होने के आरोप लगा रहे हैं। अपर डांगरी गांव में हुए हमलों में कुल 6 लोगों की मौत हो गई थी। उस दौरान जान गंवाने वालों में 2 बच्चे भी शामिल थे।
रविवार को दो बंदूकधारियों ने तीन घरों में गोलीबारी कर दी थी। तब चार लोगों को मौत हुई थी। अगले ही दिन सोमवार को गांव में IED धमाके को अंजाम दिया गया, जिसमें दो मासूम जान गंवा बैठे। खास बात है कि धमाका रविवार को हुई गोलीबारी के पीड़ित के घर के पास ही हुआ था। बीते दो सप्ताह में यह जिले में आम नागरिकों की हत्या की तीसरी घटना है। 16 दिसंबर को दो लोग मारे गए थे।
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि केंद्र ने जम्मू और कश्मीर प्रशासन को आतंकियों को जल्दी पकड़ने के लिए नोटिस पर रखा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved