भोपाल। दीपावली के सात दिन पहले खरीदी का महामुहूर्त पुष्य नक्षत्र इस बार अपने साथ कई विशेष संयोग लेकर आया है। यह नक्षत्र 24 घंटे 40 मिनट रहेगा। इस बार नक्षत्रों के राजा के पुष्य आज और कल आने से शनि और रवि पुष्य का संयोग बन रहा है। इस दौरान सर्वार्थसिद्धि, रवि, और बुधादित्य योग बन रहा है। इसमें सोना-चांदी, भूमि-भवन, खाता-बही के साथ सभी प्रकार की चल-अचल संपत्ति की खरीदारी चिरस्थायी लाभ प्रदान करेगी। पुष्य नक्षत्र के शुभ संयोग में शनिवार को राजधानी के बाजारों में अच्छे कारोबार की उम्मीद है। दीपावली व धनतेरस से पहले आने वाले पुष्य नक्षत्र को लेकर कारोबारियों ने भी तैयारियां कर ली हैं। कोरोना संक्रमण काल में लॉकडाउन के बाद से ही बाजार बुरे दौर से गुजरे, लेकिन त्योहारी सीजन में कारोबार को पंख लग गए हैं। नवरात्र, दशहरा व करवा चौथ पर दो पहिया व चार पहिया वाहन, भवन, कपड़ा, सराफा का कारोबार बेहतर रहा है। अब पुष्य नक्षत्र पर अच्छी ग्राहकी की उम्मीद है। न्यू मार्केट व्यापारी महासंघ के सचिव अजय देवनानी ने बताया कि दीपावली व धनतेरस के पूर्व आने वाले पुष्य नक्षत्र पर 25 से 50 फीसद तक कारोबार बढ़ जाता है। इसलिए दुकानें सज-धज गई हैं। सराफा व्यापारी एसोसिएशन के प्रवक्ता नवनीत अग्रवाल ने बताया कि पुष्य नक्षत्र पर सोने-चांदी के गहनों की खरीदारी काफी शुभ मानी जाती है, इसलिए सराफा बाजार में सोने-चांदी के सिक्के बिक्री के लिए उपलब्ध है। साथ ही आभूषण, चांदी के बर्तन और मूर्तियां भी ग्राहकों के लिए रखी गई हैं।
ऑटोमोबाइल बाजार को भी उम्मीदें
अबकी बार नवरात्र व दशहरे पर आटोमोबाइल बाजार में कारोबार अच्छा रहा। डेढ़ हजार से अधिक चार पहिया वाहन एवं सात हजार से ज्यादा दो पहिया वाहन बिक चुके हैं। अब पुष्य नक्षत्र पर अच्छी बिक्री होने की उम्मीद है। भोपाल आटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष पांडे ने बताया कि सभी ऑटोमोबाइल डीलर्स ने अपने शोरूम में इसके लिए खास तैयारियां की हैं। ग्राहकों को इस मौके पर उपहार, छूट के साथ अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी। शुभ मुहूर्त के चलते लोगों ने पहले से वाहनों की बुकिंग करा ली है, जो शनिवार को शोरूम से घरों में लेकर जाएंगे। पुष्य नक्षत्र पर कपड़ा, सराफा, ऑटोमोबाइल, रियल एस्टेट एवं इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में अच्छे कारोबार होने की बात कारोबारी कह रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved