भोपाल। सावन के चौथे सोमवार पर आज शहर के मंदिरों में लोग भगवान शिव की भक्ति में मग्र दिख रहे हैं। सावन के चौथे और अंतिम सोमवार को लगभग हर शिवमंदिर में जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है। भक्त चन्दन, कुमकुम, बेल पत्र, फल आदि से भगवान की पूजा कर रहे हैं। सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित माना जाता है। लेकिन सावन सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा अर्चना का विशेष महत्व है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, सावन में विधिवत तरीके से भोलेनाथ की पूजा से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं। महिलाएं सौभाग्य प्राप्ति की कामना के साथ सावन सोमवार का व्रत रखती हैं। मान्यता है कि यदि कुंवारी कन्याएं मनचाहा वर पाने के लिए सावन सोमवार का व्रत रखती हैं तो उन्हें मनचाहे उपयुक्त जीवनसाथी की प्राप्ति होती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved