img-fluid

इंदौर के बाजारों में कल उमड़ी भीड़, सडक़ पर लगा जाम

March 28, 2021

 

सोशल मीडिया से लोगों को जैसे ही मालूम पड़ा होली का त्यौहार मना सकेेंगे, वे खरीददारी करने निकल पड़े
राजबाड़ा, आड़ा बाजार से लेकर कृष्णपुरा और नंदलालपुरा सब्जी मंडी में उमड़ी शाम तक लोगों की भीड़
इन्दौर। कल जैसे ही सोशल मीडिया (Social Media) और अन्य सूत्रों से लोगों को पता चला कि वे होली का त्योहार मना सकेंगे, वैसे ही दोपहर बाद से शाम तक मध्य क्षेत्र (Central Zone) के बाजारों में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा और सामान खरीदने के लिए माथापच्ची चलती रही। निगम की टीमें पीली जीपों से मुनादी कर रही थीं, उसके बावजूद कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं हो रहा था। इस दौरान करीब 1900 लोगों को दिनभर बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) के उल्लंघन पर पकड़ा गया।


रविवार और सोमवार के लॉकडाउन (Lockdown) के चलते शनिवार दोपहर बाद से बाजारों में लोगों की खासी भीड़ उमड़ रही थी। कहीं सब्जी तो कहीं किराना सामग्री (Grocery Content) के लिए भीड़ थी। सियागंज से लेकर जवाहर मार्ग, पंढरीनाथ, आड़ा बाजार, पीपली बाजार, राजबाड़ा (Rajbada), कृष्णपुरा छत्री, जीडीसी के समीप, बोहरा बाजार और इतवारिया बाजार में खासी भीड़ रही। कृष्णपुरा छत्री, नंदलालपुरा और पंढरीनाथ क्षेत्र में सडक़ पर लगी दुकानों के कारण जाम की स्थिति बन गई थी। बाद में पुलिस की टीम ने पहुंचकर लोगों को हटाया। इसके बाद कुछ लोगों ने निगम कंट्रोल रूम को सूचना दी तो निगम की पीली जीपें कई मार्गों पर रवाना की गईं। कई जगह बन रही जाम की स्थिति के कारण लोग परेशान होते रहे और पीली जीपों से मुनादी के बावजूद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा था। इसी के चलते निगम टीमों ने कार्रवाई शुरू कर दी और कल दिनभर में 1900 लोगों के स्पॉट फाइन कोरोना प्रोटोकॉल (Corona Protocol) का पालन नहीं करने को लेकर बनाए गए।


रंग-गुलाल बेचने वालों के चेहरे पर उड़े खुशी के रंग
होलिका दहन (Holika Dahan) की अनुमति मिलने के बाद छोटी-छोटी दुकानों से रंग-गुलाल और पिचकारियां बेचने वाले दुकानदारों के चेहरे पर भी खुशी के रंग दिखाई दिए। हालांकि प्रशासन ने गाइड लाइन बनाकर होलिका दहन की अनुमति दी है। लोगों को उम्मीद है कि कम से कम उन परिवारों में होली (Holi) का रंग तो डाला ही जा सकेगा, जहां पिछले साल गमी हुई है। वहीं बच्चों के लिए भी कल रंग-गुलाल और पिचकारी की खरीदारी हुई। कई जगह तो 10 बजे तक दुकानें खुली दिखीं, जहां लोग खरीदारी कर रहे थे।


किराने की दुकानों पर भी उमड़ी भीड़
होली (Holi) पर घरों में विभिन्न प्रकार के व्यंजन भी बनाए जाते हैं। चूंकि आज लॉकडाउन (Lockdown) है और कल भी लॉकडाउन की तरह ही सख्ती रहेगी, इसलिए कल ही लोगों ने खरीदारी कर ली। बाजारों के साथ-साथ किराना दुकानों पर भी भारी भीड़ नजर आई। बाजार रात 9 बजे तक बंद करने के आदेश थे, लेकिन अधिकांश स्थानों पर 10 बजे तक भी किराना सामान की खरीदारी चलती रही। हालांकि सियागंज जैसे थोक बाजार रात 9 बजे तक सुनसान हो गए थे।

 

Share:

इंडोनेशिया में चर्च के बाहर आत्मघाती हमले में कई जख्मी, पाम संडे पर जुटे थे लोग

Sun Mar 28 , 2021
जकार्ता। इंडोनेशिया में रविवार की प्रार्थना के दौरान एक रोमन कैथोलिक गिरजाघर के बाहर कम से कम एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट कर दिया, जिसमें कई लोग घायल हो गए। इंडोनेशिया की राष्ट्रीय पुलिस ने बताया कि रविवार को मकास्सर शहर में एक कैथोलिक चर्च के बाहर दो संदिग्ध आत्मघाती हमलावरों ने खुद विस्फोट से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved