डेस्क। बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने हाल ही में टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी के इंजीफेस्ट 2025 में प्रदर्शन किया, लेकिन वहां पर छात्रों ने उनके साथ बुरा बर्ताव किया। सोनू निगम ने शांति बनाए रखी और भीड़ से सम्मान के साथ व्यवहार करने को कहा। DTU के इस इवेंट के दौरान सोनू निगम पर पत्थरबाजी की गई। लाइव शो के बीच छात्रों के बोतल और पत्थर फेंकने के चलते सिंगर परेशान हो गए।
खबर के मुताबिक, सोनू ने कहा, “मैं आपके लिए आया हूं ताकि हम सब मिलकर अच्छा समय बिता सकें। प्लीज ऐसा ना करें।” हालांकि, स्थिति तब बिगड़ गई जब सोनू की टीम के कुछ लोग अफरा-तफरी में घायल हो गए। इस घटना में एक लाख से ज्यादा लोग मौजूद थे, जिसके बाद इवेंट में भीड़ को संभालना बेहद मुश्किल हो गया
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved