• img-fluid

    रविवार की रात कार्तिक मेले में दिखी भीड़

  • November 14, 2022

    • लोगों ने कार्तिक मेले में पहुंचकर छोटे-बड़े चालू झूलों का आनंद लिया-खाने-पीने की दुकानों पर भी रौनक रही

    उज्जैन। झूला तथा दुकान आवंटन को लेकर व्यवसायियों और निगम अधिकारियों के बीच अभी भी खींचतान चल रही है। मेले के कई झूले और दुकानें अभी शुरू नहीं हुए हैं, लेकिन कल रविवार की रात कार्तिक मेले में खूब भीड़ उमड़ी। लोगों ने यहां जो झूले चालू थे उन्हीं का आनंद लिया। तैयार हो चुकी खाने-पीने की दुकान पर भी अच्छी-खासी भीड़ उमड़ी और लोग मेले का लुत्फ लेते
    नजर आए। शिप्रा तट पर कार्तिक मेले को आरंभ हुए कल शाम एक सप्ताह हो गया। आवंटन को लेकर अभी भी झूला और दुकान व्यवसायी नगर निगम से राहत मिलने की उम्मीद जता रहे हैं। अभी तक मेले में पूरी तरह से खाने-पीने की दुकानें नहीं लग पाई है और कई बड़े झूले भी खड़े तो हो गए हैं लेकिन शुरू नहीं हुए हैं। कुछ छोटे झूले और नाव शुरू हो चुके हैं तथा कई दुकानें भी लग गई है। कल रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण शाम से ही कार्तिक मेले में लोगों की भीड़ पहुंचना शुरू हो गई थी। रात 10 बजे तक कार्तिक मेले में 25 हजार से अधिक लोगों की भीड़ हो गई थी। ऐसे में लोगों को जहां दुकाने खुली मिली, वहीं लोगों ने खाने-पीने का आनंद लिया। बड़े झूले शुरू नहीं हुए तो लोगों ने बच्चों को छोटे झूले और नाव में बैठाया। मीना बाजार में भी कल रात में अच्छी भीड़ नजर आ रही थी। कार्तिक मेले के सांस्कृतिक कार्यक्रम मंच के आसपास भी लोगों की अच्छी-खासी भीड़ नजर आ रही थी।


    आयुक्त पहुंचे निरीक्षण करने
    कार्तिक मेले में बीती शाम उमड़ती भीढ़ के बीच नगर निगम आयुक्त रोशन कुमार सिंह निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने हलवाई पट्टी, झूला क्षेत्र आदि स्थानों को देखा। उन्होंने कहा कि काजिन दुकानदारों द्वारा दुकानों के आवंटन के पश्चात राशि जमा नहीं की गई है उनसे राशि वसूली जाए तथा की शेष आवंटन जल्द किया जाए। उन्होंने बगैर आवंटन के मेले में दुकान लगा रहे लोगों की दुकानें बंद करने के निर्देश भी दिए।

    27 की रात होगा अ.भा.मुशायरा
    कार्तिक मेले में 27 नवम्बर को अखिल भारतीय मुशायरा का आयोजन किया जाएगा। समिति संरक्षक रामेश्वर दुबे ने बताया कि मुशायरे में लोकप्रिय शायरों को आमंत्रित किया जाएगा। इसी तरह स्थानीय मुशायरा 1 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा।

    Share:

    अनिल कुंबले ने दिया कमाल का आइडिया, सुझाव भर सकता है टीम इंडिया के 'घाव'

    Mon Nov 14 , 2022
    नई दिल्ली: T20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब ना जीत पाने का मलाल टीम इंडिया को जो है, भविष्य में उसे वैसी स्थिति का सामना नहीं करना पड़ सकता है. ऐसा संभव हो सकता है भारत के बड़े मैच विनर रहे अनिल कुंबले की ओर से आए सुझाव के चलते. भारत के पूर्व कोच का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved