त्योहार के बाद खासी सर्दी बुखार के मरीज बढ़े
काउंटर पर 890 मरीजो ने बनवाई इलाज की पर्ची
इंदौर। त्योहार (Festival) व त्योहार की छुट्टियां खत्म होते ही एमवाय अस्पताल में मरीजों की उमड़ती भीड़ (Crowd) रिकॉर्ड (Record) तोड़ रही है। सोमवार व मंगलवार को एमवाय अस्पताल (MY Hospital) में काउंटर (Counter) पर 1869 मरीजों ने इलाज के लिए पर्चियां (Slip) बनवाईं। कल मंगलवार को 890 मरीजों की पर्चियां (Slip) बनीं तो वहीं आज सुबह भी काउंटर (Counter) पर लंबी कतारे नजर आईं।
पर्चियां बनवाने के लिए लगी कतारों में खांसी-सर्दी-बुखार (Cough-cold-fever) के मरीज सबसे ज्यादा हैं। न्यू ओपीडी (OPD) के हर पर्ची काउंटर पर मरीजों की भीड़ मौजूद है। पर्ची काउंटर खुलने के पहले ही मरीज लाइन लगाकर खड़े हो जाते हैं। अधीक्षक पीएस ठाकुर (Superintendent PS Thakur) के अनुसार मरीजों की भीड़ (Crowd) बढऩे के कई कारण हैं। त्योहारों के कारण घर की साफ-सफाई के दौरान धूल व कचरे के कारण कई लोग खांसी से पीडि़त हो जाते हैं। इसके अलावा दीपावली (Deepawali) के दौरान पटाखे फोडऩे से आतिशबाजी (Fireworks) के जले बारूद से कई लोग सांस व फेफड़े संबंधित एलर्जी का शिकार हो जाते हैं। इसके अलावा दीपावली (Deepawali) के बाद ठंड बढऩे लगी है। मौसम बदल रहा है। इस वजह से इस दौरान हर साल सर्दी-खांसी-बुखार (Cough-cold-fever) व एलर्जी के मरीज बढ़ जाते हैं। कई बार यहां इलाज कराने आने वाले मरीजों की संख्या एक ही दिन में हजार-ग्यारह सौ से ऊपर चली जाती है। न्यू ओपीडी में वैसे तो सप्ताह के शुरुआती दिन याने सोमवार को सबसे ज्यादा भीड़ हमेशा ही रहती है मगर मंगलवार के बाद भीड़ सोमवार की अपेक्षा कम पडऩे लगती है मगर दीपावली के बाद सोमवार से लगा कर आज वुधवार तक भीड़ कम होने का नाम नही ले रही है। पर्ची काउंटर स्टाफ के अनुसार दिवाली व होली रंगपंचमी के बाद अक्सर ऐसे ही भीड़ बढ़ जाती है मगर 2 साल कोरोना के दौरान ऐसा माहौल नही था ।
कोरोना के कारण इंदौर के डेढ़ लाख लोगों के फेफड़े कमजोर हो गए
एमवाय अस्पताल (MY Hospital) में अब तक 1 लाख 51 हजार 848 मरीज इलाज करा चुके हैं। इनमें से ही लगभग 25 प्रतिशत मरीजों के फेफड़े (Lung) जांच के दौरान कमजोर या बीमार पाए गए। इसके अलावा शहर के विभिन्न अस्पतालों में कोरोना (Corona) का इलाज कराने वाले लोगों में भी यह लक्षण हैं। यह चौंकाने वाली जानकारी एमवाय अस्पताल (MY Hospital) के डॉक्टर व महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर, श्वास एवं श्वसन तंत्र के विभागाध्यक्ष सलिल भार्गव ने देते हुए बताया कि इसी संबंध में जनजागरण के लिए 12 नवंबर को विश्व निमोनिया दिवस मनाया जा रहा है। यह अभियान एमवाय में भी चलेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved