img-fluid

महाकाल में सशुल्क दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ी

June 07, 2022

उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर में एक बार फिर से सशुल्क दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ बढऩे लगी है। कल दिनभर महाकाल में ऐसे श्रद्धालु पहुँचते रहे। महाकालेश्वर मंदिर में वीकेंड के दिनों में शुक्रवार से लेकर रविवार तक तथा सोमवार को भी भीड़ उमडऩे लगी है। राष्ट्रपति के पिछले दिनों आगमन को देखते हुए 5 दिन के लिए गर्भगृह में सभी श्रद्धालुओं का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया था।


उसके बाद फिर से दर्शन व्यवस्था बहाल कर दी गई थी। शुक्रवार से ही महाकाल में श्रद्धालुओं की भीड़ बढऩे लगी थी और रविवार को भी बड़ी संख्या में लोग यहाँ पहुँचे थे। सोमवार को भी करीब-करीब यही स्थिति रही। कल दोपहर तक यहाँ 1500 रुपए की रसीद कटवाने गर्भगृह से दर्शन करने वाले श्रद्धालु पहँुचते रहे। इसके चलते कल दिनभर महाकाल में नंदी हाल से लेकर गर्भगृह तक भीड़ लगी रही।

Share:

माकड़ोन के समीप महिला और लड़की की हत्या

Tue Jun 7 , 2022
दोनों की सिर कुचली लाश कुछ दूरी पर पड़ी मिली-मौके पर पुलिस बल और अधिकारी पहुँचे उज्जैन। माकड़ोन के समीप ग्राम के बड़ले के पास एक महिला और लड़की की सिर कुचली लाश पड़ी मिली। पुलिस मौके पर पहुँची तथा बताया कि दोनों की सिर कुचल कर हत्या की गई है ताकि उनकी पहचान न […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved