img-fluid

नये वर्ष में चिंतामन गणेश मंदिर एवं कुबेरेश्वर धाम पर उमड़ा भक्तो का जनसैलाब

January 02, 2023

  • अपने अपने अंदाज में लोगो ने नये साल का स्वागत किया

सीहोर। नये वर्ष का लोगो ने उत्साह और उमंग के साथ स्वागत किया। अनेक लोग मंदिरो में दर्शन के पश्चात दिन की शुरूआत की। अनेक पिकनिक स्पाटो पर रविवार को लोग परिवार सहित पहुंचे और दिनभर मौज मस्ती की और नववर्ष उत्साह से मनाया। इस बार हजारों की सं या में लोग पंडित प्रदीप मिश्रा के नवनिर्मित कुबरेश्वर धाम एवं राधा कृष्ण मंदिर में लोग पहुंचे। यहां पहुंचने वालो में स्थानीय लोगो से अधिक अन्य जिले एवं प्रदेश के लोग पहुंचे थे। सैकड़ो की सं या में वाहनों की कतारें आसपास आती जाती रही। इस धाम पर आने वालो में भोपाल, इंदौर, देवास, शाजापुर, विदिशा के अलावा महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के लोग बड़ी सं या में पहुंचे। यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओ का दिनभर जमावड़ा रहा।



हालांकि पंडित मिश्रा सीहोर में नहीं थे, इसके बावजूद लोग पूरे श्रद्धा और भाव से कुबरेश्वर धाम पहुंचे। दिनभर आने जाने वालो का मेला लगा रहा। बड़ी सं या में आए लोगो को देखते हुए यहां दर्जनों दुकानें भी लग गई थी और पूरा क्षेत्र मेले जैसे हो गया। किसी तरह गणेश मंदिर पर भी सीहोर के सैकड़ो लोगो के अलावा भोपाल से भी बड़ी सं या में लोग नये वर्ष की शुरूआत करने के लिये भगवान गणेश के दर्शन करने पहुंचे। यहां भी दिनभर आने जाने वाले भक्तो का बड़ा सैलाब उमड़ता रहा। हजारों की सं या में आए लोगो को देखकर कई तरह की दुकानें भी गणेश मंदिर के आसपास सज गई थी। श्रद्धालुओ ने दर्शन कर अपने नये वर्ष की शुरूआत की। यहां क्विंटलो प्रसाद चढ़ गया। दोनों ही जगह देर रात्रि तक भक्तो की भीड़ देखने को मिली। नूतन वर्ष के पहले दिन शहर के प्राचीन हनुमान फाटक, मनकामेश्वर जैसे ऐतिहासिक मंदिरों में लोग सुबह से ही दर्शन करने पहुंच गए।

Share:

मौसम का पहला घना कोहरा छाया

Mon Jan 2 , 2023
वाहन चालक हेड लाइट जला कर वाहन चला रहे थे सबसे ज्यादा परेशानी भोपाल इंदौर हाईवे सहित अन्य मार्गों पर रही आष्टा। सोमवार को इस मौसम का कोहरा नागरिकों को देखने को मिला सुबह से ही घना कोहरा क्षेत्र में छाया हुआ था कोहरे के कारण भोपाल इंदौर हाईवे सहित अन्य मार्गों पर वाहन चालक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved