img-fluid

महाकाल मंदिर में भीड़..होटलों के छोटे कमरों का किराया एक हजार रुपए तक

December 30, 2022

उज्जैन। महाकाल मंदिर में अभी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है और बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के कारण हरसिद्धि से लेकर महाकाल और महाकाल से लेकर नदी दरवाजे तक संचालित होने वाली होटलों, गेस्ट हाउसों के साथ ही धर्मशालाओं में कमरे खाली नहीं मिल रहे है। स्थिति यह है कि दड़बेनुमा कमरों का किराया ही एक दिन के लिए पांच सौ से एक हजार रुपए तक वसूला जा रहा हैं। 25 दिसंबर से लेकर आज तक मंदिर में श्रद्धालुओं की इतनी भीड़ है कि दर्शन करने वालों की लंबी कतार लगी हुई दिखाई दे सकती है। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक है तथा ठहरने के लिए होटलों, गेस्ट हाउस व धर्मशालाओं का उपयोग हो रहा है लेकिन भीड़ का बेजा फायदा कतिपय संचालकों द्वारा उठाया जा रहा है। बता दें कि महाकाल मंदिर, बेगमबाग, महाकाल घाटी, योगीपुरा आदि क्षेत्रों में होटलों का संचालन किया तो जा रहा है लेकिन लोगों ने कमाई के वास्ते घरों को ही होटलों का रूप दे दिया है।


एक सप्ताह में आठ लाख लोग पहुंचे मंदिर में
उज्जैन में अंग्रेजी नया वर्ष मनाने वालों की कमी नहीं है वहीं बाहर से भी लोग इसके लिए उज्जैन आ रहे है। मंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी हुई है वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते एक सप्ताह में अभी तक करीब आठ लाख लोग महाकाल मंदिर में दर्शन करने पहुंच चुके हैं और यह सिलसिला जारी है। आज 30 दिसंबर से लेकर कल 31 दिसंबर और अंग्रेजी नववर्ष 2023 की पहली जनवरी को भी मंदिर में भक्तों का तांता लगेगा। मंदिर अधिकारियों ने बताया कि दर्शनार्थियों को सरलता से दर्शन कराने के लिए इंतजाम किए गए है तथा व्यवस्था पर अधिकारियों द्वारा सतत नजर रखी जा रही है।

Share:

देश में सख्ती... लेकिन विदेशों से आने वालों के लिए मास्क तक अनिवार्य नहीं

Fri Dec 30 , 2022
देश में सख्ती की बातें, लेकिन विदेशों से आने वालों के लिए वैक्सीनेटेड होना तक अनिवार्य नहीं उज्जैन। दुनिया में कोरोना की वापसी के बीच देश में इससे बचाव के लिए सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें हो रही हैं। मैदानी स्तर पर सरकार ने सतर्कता के उपाय तक लागू नहीं किए हैं। कुछ समय पहले तक लागू […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved