- मार्केट में रंग-बिरंगी पतंगों और चकरियों की दुकानें सजी-चाइना डोर पर पुलिस की निगाहें
उज्जैन। मकर सक्रांति पर पतंगबाजी के शौकीन लोगों ने एक हफ्ते पहले से ही डोर मांजे और पतंग को लेकर तैयारियां शुरु कर दी है। मकर संक्रांति 14 जनवरी को मनेगी, लेकिन इसके पहले ही तोपखाना सहित अन्य बाजारों में पतंग की दुकानें लग गई है। जानलेवा चाइना डोर को बैन कर दिया गया है, लेकिन चोरी चुपके व्यापारी आज भी चाइना डोर को बेच रहे है। पतंग उड़ाने वालों की पुलिस ड्रोन से निगरानी कर रही है।
उल्लेखनीय है कि 8 दिन बाद संक्रांत मनेगी, लेकिन उज्जैन में पतंगबाजी का माहौल अभी से दिखना शुरू हो गया है और पूरा बाजार पतंग से सजा दिखाई दे रहा है। कहीं डोरेमोन और छोटा भीम सहित अन्य कार्टून के फोटो लगी पतंगे भी खूब डिमांड पर हैं। पूरे बाजार में पतंगे मिलना शुरू हो गई है। इस बीच प्रशासन की लाख कोशिश के बावजूद भी शहर में चोरी छिपे चाइना डोर आज भी बिक रही है। पुलिस द्वारा चाइना डोर से पतंग उड़ाने वालों पर ड्रोन कैमरों से निगरानी की जारी है। पिछले कुछ दिनों में पुलिस ने चाइना डोर से पतंग उड़ाते कई लोगों को पकड़ा भी है। गौरतलब है कि मकर सक्रांति पर उज्जैन में पतंगबाजी जमकर होती है और पतंगबाजी के शौकीन एक हफ्ते पहले से ही डोर मांजे और पतंग को लेकर इसकी तैयारियां शुरु कर देते हैं, लेकिन कुछ दिनों से बाजार में चाइना डोर बिकने के कारण पंछियों पर इसका असर देखने को मिल रहा है। वहीं आम इंसान भी इसकी चपेट में आ जाने से घायल हो चुके हैं। फिलहाल उज्जैन में इसको बैन कर दिया है लेकिन चोरी चुपके व्यापारी आज चाइना डोर को बेचा जा रहा है।