• img-fluid

    सुबह से हनुमान मंदिरों में भीड़

  • April 06, 2023

    • सुबह से शुरु हुआ आरती और सुंदरकांड का दौर
    • शाम को गैर और चल समारोह निकलेंगे

    उज्जैन। चैत्र मास की पूर्णिमा पर आज गुरु आदित्य योग में हनुमानजी का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। इस अवसर पर सुबह से ही नगर के हनुमान मंदिरों में धार्मिक गतिविधियाँ शुरु हो गई हैं। श्रद्धालु बड़ी संख्या में हनुमानजी के दर्शन करने पहुँच रहे हैं। मंदिरों को विशेष रूप से सजाया गया है और जन्म आरती की जा रही है। नगर के रणजीत हनुमान, उजरखेड़ा हनुमान मंदिर सहित अन्य मंदिरों में दर्शनार्थियों का पहुँचना शुरू हो गया है। जूना महाकालेश्वर प्रांगण स्थित श्री बाल विजय मस्त हनुमान मंदिर से आज शाम 7 बजे भव्य चल समारोह निकेलगा। बाबा की रजत प्रतिमा को पालकी में विराजमान कर नगर भ्रमण कराया जायेगा। आयोजन संयोजक सुलभ शांतु गुरु ने बताया कि आज सुबह 9 बजे की मंगला आरती की गई जिसमें इस बेसन से बनी नुक्ती का महाभोग लगाया जाएगा । दोपहर दो बजे रामायणजी की पूर्णाहुति होगी । संध्या 6 बजे मुख्य आरती होगी। आरती के पश्चात बाल हनुमान रजत प्रतिमा के रुप में पालकी में विराजमान होकर अपने भक्तों को दर्शन देने के लिए निकलेंगे। चल समारोह में बाबा की पालकी के साथ बैंड बाजे हाथी घोड़े बग्गी ढोल नगाड़े ध्वज पताका झिलमिल झांकियों का कारवां होग जिसमें श्रीराम के चरणों की रज शिला पर लगते ही उस शिला से अहिल्या प्रकट होगी। श्री राम जी के दरबार में भरी सभा में हनुमान जी सीना चीरकर सीता राम जी का दर्शन अपने अंदर कराएंगे। श्री बाल हनुमान जी की मिट्टी के द्वारा निर्मित प्रतिमा के सम्मुख रामायण मंडल भजन करते हैं नजऱ आएंगे।

    उत्तरामुखी हनुमान पर आतिशबाजी होगी
    मंगलनाथ मार्ग स्थित उत्तरामुखी हनुमान मंदिरपर आज सूर्य उदय के पूर्व राम भक्त हनुमान की जन्म आरती हुई। दिनभर भजन कीर्तन एवं अखंड रामायण पाठ चलेगा। शाम 7 बजे महाआरती एवं भव्य आतिशबाजी की जाएगी। मुख्य पुजारी लक्ष्मीनारायण पाठक, चमन गुरु, पुजारी अमित पाठक गोलू द्वारा महा आरती की जाएगी। समिति अध्यक्ष अश्विन मेहता, दीपक पमनानी, भरत पेरवानी, शंकर सेठिया, ने आयोजन में शामिल होने का अनुरोध किया है।


    उज्जैन में है हजारों हनुमान भक्त, प्रतिदिन जाते हैं दर्शन करने
    शहर के हनुमान मंदिरों में प्रतिदिन शाम को भीड़ लगती है और जो बड़े मंदिर हैं वहाँ तो प्रत्येक दिन भीड़ रहती है तथा हजारों लोग शहर में ऐसे हैं जिनका हनुमान स्नेह है और वे हनुमान मंदिर में प्रतिदिन दर्शन करने जाते हैं। इसके अलावा कई श्रद्धालु ऐसे हैं जो मंगलवार और शनिवार को दर्शन करने पहुँचते हैं और क्योंकि यह दोनों दिन हनुमानजी के माने जाते हैं। कुछ श्रद्धालु प्रतिदिन हनुमान मंदिरों में जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं एवं आरती करते हैं।

    मंशापूर्ण हनुमान मंदिर पर होगा प्रसादी भंडारा
    आज हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर अलखधाम स्थित मंशापूर्ण हनुमान मंदिर पर भजन गायिका लक्ष्मी पांडे मथुरा द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। समिति के व्यवस्थापक महापौर मुकेश टटवाल ने बताया कि अलखधाम नगर स्थित मंशापूर्ण हनुमान मंदिर पर सायं 6.30 बजे सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा एवं 7 बजे महाआरती के तत्पश्चात भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

    नीलगंगा हनुमान मंदिर पर महाप्रसादी का आयोजन
    नीलगंगा सरोवर के तट पर स्थित प्राचीन अंजनिपुत्र नीलगंगा हनुमान मंदिर पर आज हनुमान प्रकटोत्सव के पावन अवसर पर दोपहर 3 से 5 बजे तक सुंदरकांड का संगीतमय पाठ होगा। इस अवसर पर बाबा का चित्ताकर्षक श्रृंगार किया गया। संध्या 5 बजे महाआरती उपरांत रात्रि तक भोजन महाप्रसादी का आयोजन होगा।

    गुमानदेव हनुमान का फलों के रस से अभिषेक
    पीपलीनाका स्थित गुमानदेव हनुमानजी का विभिन्न प्रकार के फलों के रसों से स्नान किया गया। पं. चंदन श्यामनारायण व्यास ने बताया की हनुमानजी महाराज का पंचामृत पूजन कर विभिन्न प्रकार के फलो के रसों से स्नान कराया गया, जिसमें दूध, दही, घी, शहद, शक्कर, गंध, इत्र, भस्म, मोसंबी, अनार, संतरा, सेबफल, पपीता, पाइनापल, चुकंदर, गुलाब जल के साथ गन्ने के रस एवं विशेष ओषधियो से बाबा गुमानदेव हनुमानजी का अभिषेक एवं स्नान कराया गया। आज सुबह 9 बजे जन्म आरती होगी। दोपहर में हवन एवं पूर्णाहुति होगी। रात्रि 8.30 बजे महाआरती कर प्रसाद वितरण किया जायेगा।

    Share:

    साल का पहला सूर्यग्रहण 20 अप्रैल को

    Thu Apr 6 , 2023
    5 घंटे 24 मिनट की अवधि- भोपाल। इस साल का पहला सूर्यग्रहण 20 अप्रेल को पड़ेगा। यह भारत में दिखाई नहीं देगा, लेकिन सभी राशियों पर इसके शुभ-अशुभ प्रभाव दिखाई देंगे। यहां सूतक काल भी मान्य नहीं होगा। ज्योतिषाचार्यों का मानना है राशिचक्र की 5 राशियों मकर, वृश्चिक, कन्या, सिंह व मेष पर इस सूर्यग्रहण […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved