img-fluid

इंदौर में PM मोदी के लिए उमड़ा जनसैलाब, भीड़ बढ़ने से गाड़ी के सामने गिरे बैरिकेड

November 14, 2023

इंदौर (Indore)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने मंगलवार को इंदौर में विशाल रोड शो किया। पीएम मोदी (PM Modi in Indore) के रोड शो के लिए इंदौर में भगवा कॉरिडोर (Saffron corridor in Indore) बनाया गया था। पीएम मोदी का रोड शो में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। पीएम मोदी मोदी खुली जीप में सवार होकर जनता का अभिवादन करते हुए राजवाड़ा पहुंचे। लोगों ने भी फूल बरसाकर पीएम मोदी का भव्य स्वागत (Grand welcome to PM Modi) किया। पीएम मोदी के दो किमी के रोड में करीब 55 मिनट का समय लगा।

पीएम मोदी ने अपने रोड शो में इंदौर जिले की तीन विधानसभा सीटों को कवर किया। पीएम मोदी का रोड शो इंदौर-1 से शुरू हुआ। इंदौर-1 से इस बार कैलाश विजयवर्गीय विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। पीएम मोदी का रोड शो इंदौर-1 में सबसे लंबा रहा। पीएम मोदी राजवाड़ा स्थित देवी अहिल्या की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर रोड शो समाप्त किया।


पीएम मोदी के रो शो केदौरान सड़क के दोनों तरफ लोग खड़े थे। लोगों ने दो किमी लंबे रोड शो में जमकर फूल बरसाकर पीएम मोदी का स्वागत किया। पीए मोदी के रोड शो के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। पीएम मोदी के रोड शो तीन विधानसभा क्षेत्रों से गुजरा। इंदौर-1, इंदौर-3 और इंदौर-4 से होकर गुजरा।

इंदौर में रोड शो के दौरान भीड़ के धक्के से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गाड़ी के ठीक सामने बैरिकेड गिरे। इस दौरान पुलिस वाले भी सड़क पर गिर पड़े। हालांकि बड़ा हादसा टल गया। बताया जा रहा है कि राजवाड़ा चौक पर मोदी के आते ही भीड़ का दबाव बढ़ गया और मोदी की जीप के ठीक सामने बैरिकेड गिर गए। लेकिन चालक ने ब्रेक लगाकर जीप को टकराने से बचा लिया। प्रधानमंत्री का रोड शो राजवाड़ा पर समाप्त हो गया है।

Share:

MP के उच्च शिक्षा मंत्री ने खोया आपा, कहा- तुम्हारे बाप ने दूध पिलाया है...

Tue Nov 14 , 2023
उज्जैन। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव (Higher Education Minister Dr. Mohan Yadav) उज्जैन (Ujjain) में शाम को टावर चौक पर बीजेपी की एक सभा को संबोधित कर रहे थे। लेकिन इस दौरान उनके बोल इतने बिगड़ गए कि उन्होंने अपना आपा खो दिया। उन्होंने कांग्रेसियों को धमकाते हुए कहा (Threatened the Congressmen and said) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved