डेस्क। डोगरगढ़ स्थित चंद्रगिरि तीर्थ में जैन मुनि आचार्य विद्यासागर महाराज (Jain Muni Acharya Vidyasagar Maharaj) का आज निधन (death) हो गया है। जिसके बाद उनकी अंतिम यात्रा (last journey) निकाली गई। इस दौरान उनके अंतिम दर्शन के लिए भारी संख्या में जन सैलाब उमड़ा है। अंतिम यात्रा में आचार्य के शिष्य समेत कई भक्तगण शामिल हुए है। आचार्य विद्या सागर महाराज के पार्थिव शरीर (mortal remains) को अग्नि कुंड (fire pit) के पास लाया गया है। बताया जा रहा है कि, अंतिम यात्रा के बाद पार्थिव शरीर को अग्निकुंड के पास रखा गया है, यहाँ पूजन के बाद आचार्य का अंतिम संस्कार (Funeral) किया गया है।
View this post on Instagram
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved