उज्जैन। जैसे हिंदू सनातन धर्म और संस्कृति में व्रत, जप उपवास वैसे ही 30 दिन तक रोजे रखना एक तपस्या है एवं उसके बाद ईद का महापर्व एक दूसरे को खुशियां देने के लिए आता है। ईद मिलन के भव्य आयोजन के लिए मैं श्रीमती माया त्रिवेदी को बधाई देता हूँ। यह बात पार्षद श्रीमती माया त्रिवेदी के संयोजन मेमं महाराजवाड़ा-कार्तिक चौक एवं दौलतगंज सराफा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित ईद मिलन समारोह में पूर्व मंत्री एवं जिले के प्रभारी जयवर्धनसिंह ने कही। उन्होंने कहा कि जहां तक तपस्या की बात है तो कांग्रेस में चार तपस्वी प्रमुख हैं जिनमें सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री पद त्यागा, राहुलजी ने 3500 किलोमीटर की भारत जोड़ो पदयात्रा निकाली, मेरे पिता पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह जी ने 6 माह की नर्मदा परिक्रमा पदयात्रा के रूप में की और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पिछले 3 वर्षों से आम जनता के हितों की लड़ाई इस सरकार से लड़ते हुए तपस्या की। इंदौर रोड स्थित होटल में आयोजित हुए कार्यक्रम में 2 हजार से अधिक गणमान्य लोग शामिल हुए।
जानकारी देते हुए ब्लॉक अध्यक्ष श्रवण शर्मा ने बताया कि मिलन समारोह में अतिथियों की अगवानी पं. राजेश त्रिवेदी, अखिलेश चौबे, सतीश शुक्ला, योगेश साद, पंकज सोलंकी, कृष्णा यादव, नीलेश सांघी, बाबू भाई मोय्यदी, सलीम भाई गैस वाले, इमरान शाह, शैलेंद्र शर्मा, अजय प्रकाश मेहता, अनवर ताज द्वारा की गई। मंच पर शहर काजी खलीकुर रहमान उपस्थिति थे। इसके अलावा विधायक महेश परमार, रामलाल मालवीय, मुरली मोरवाल, पूर्व सांसद सत्यनारायण पवार, वरिष्ठ नेता मनोहर बैरागी, अशोक तिवारी, श्रीमती रेखा वर्मा, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शेख अलीम, कांग्रेस नेत्री नूरी खान, मौलाना मौज के भय्यू भाई, शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया, रवि राय, राजेंद्र वशिष्ठ, चंद्रभान सिंह चंदेल, भरत शंकर जोशी, चेतन यादव, शब्बीर भाई लाइट वाले, मकसूद अली, माजिद लाला, अकबर खान, समीर उल हक आदि ने संबोधित किया। संचालन अशफान अमानुल्लाह खान ने किया। आभार जिला कांग्रेस अध्यक्ष कमल पटेल ने माना। कार्यक्रम में महिला कांग्रेस अध्यक्ष गीता यादव, अंजू जाटवा, माया मालवीय, दीप्ति चौहान रजिया बेन, पार्षद श्रीमती सपना सांखला, इमरान हुसैन, फिरोज पठान, मेहताब लाला, मोहित जायसवाल, ओम रामी, श्रीमती शाहिन कुरैशी, ललित मीणा, हर्षवर्धन यादव आदि मौजूद रहे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved