• img-fluid

    कांग्रेस एमएलए के आवास पर भीड़ का हमला , पुलिस फायरिंग में 1 की मौत

  • August 12, 2020

    बेंगलुरु। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में कांग्रेस विधायक श्रीनिवास मूर्ति के आवास पर तोड़फोड़ की गई है। कुछ अज्ञात उपद्रवियों ने उनके घर की तोड़फोड़ की और आग लगा दी। भीड़ ने पुलिस पर भी पथराव किया । भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई है । भीड़ ने विधायक श्रीनिवास मूर्ति के आवास के साथ ही बेंगलुरु ईस्ट के केजे हाली पुलिस स्टेशन पर भी हमला किया है ।

    ये पूरा विवाद विधायक श्रीनिवास मूर्ति के भतीजे के कथित तौर पर किए गए एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर हुआ है। इसके बाद बड़ी संख्या में आए उपद्रवियों ने जमकर हंगामा किया। फिलहाल विधायक के घर के बाहर अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है।

     

    जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस विधायक श्रीनिवास मूर्ति के भतीजे की सोशल मीडिया पर डाली गई एक पोस्ट के बाद लोग भड़क गए। उनका कहना था कि इस पोस्ट ने उनकी भावनाओं को आहत किया है। मंगलवार देर रात अचानक बेंगलुरु में कांग्रेस विधायक श्रीनिवास मूर्ति के आवास पर भारी संख्या में लोग जुट गए। इस दौरान जमकर नारेबाजी के साथ कुछ उपद्रवियों ने विधायक के आवास पर तोड़-फोड़ किया।

     

    बवाल बढ़ने पर तुरंत ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात को काबू करने की कोशिश की। कांग्रेस विधायक के आवास पर हुए हंगामे को लेकर कर्नाटक के गृह मंत्री बसवराज बोम्‍मई ने कहा कि उपद्रवियों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच होनी चाहिए लेकिन बवाल किसी भी बात का हल नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि मैंने अधिकारियों से बात की है, किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है। पुलिस शांति बहाल करने की कोशिश कर रही है ।

     

    वहीं विधायक के घर के बाहर बल तैनात किए जाने के बाद लोगों ने डीजे हल्ली पुलिस स्टेशन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। दूसरी तरफ विधायक के भांजे ने किसी भी विवादित पोस्ट को फेसबुक लिखने से इनकार किया है। उसका कहना है कि उसका फेसबुक एकाउंट हैक किया गया और जो भी आपत्तिजनक बातें लिखी गईं, उससे उसका कोई संबंध नहीं है। इलाके में तनाव को देखते हुए वहां पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। वहीं कांग्रेस विधायक ने बताया कि उन्होंने पुलिस से आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले अपने भांजे को गिरफ्तार करने को कहा है।

    Share:

    केंद्र सरकार ने 6,195.08 करोड़ रुपए 14 राज्यों को जारी किया

    Wed Aug 12 , 2020
    नई दिल्ली। केंद्र केंद्र सरकार ने आंध्र प्रदेश, आसाम,केरल और तमिलनाडु सहित 14 राज्यों को केंद्रीय करों में हिस्सेदारी के बाद राजस्व घाटा अनुदान मद में मासिक किस्त के तहत 6,195.08 करोड़ रुपये जारी किया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के कार्यालय ने ट्वीट कर बताया कि केंद्र ने ने 11 अगस्त, 2020 को 14 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved