img-fluid

प्यार में ‘सरहद’ पार, प्रेमिका के चक्कर में बीएसएफ को चकमा देकर भारत पहुंचा पाकिस्‍तानी युवक

November 04, 2024

जयपुर । राजस्थान (Rajasthan)में पाकिस्तान सीमा (pakistan border)से भारत में घुसे पाकिस्तानी युवक(Pakistani youth entered India) को पाक रेंजर्स वापस(Pak Rangers back) लेने को तैयार नहीं हैं. ऐसे में बाड़मेर पुलिस पाकिस्तानी नागरिक की निगरानी में जुटी हुई है. पूरा घटनाक्रम बाड़मेर के भारत-पाक सीमा से जुड़े सीमावर्ती बाड़मेर जिले के सेड़वा थाना नवतला क्षेत्र का ह।

दरअसल, पाकिस्तान के सिंध प्रांत का 21 वर्षीय जगसी कोली 24 अगस्त की रात को अपनी प्रेमिका से मिलने पाकिस्तान के ही सीमावर्ती गांव खारोदा पहुंचा था. प्रेमिका के परिजनों द्वारा देखे जाने के डर से वह भारत की ओर भागने लगा और अंधेरे में भारतीय सीमा में प्रवेश कर गया. चौंकाने वाली बात यह है कि युवक बीएसएफ पोस्ट को चकमा देकर भारत में करीब 25 किलोमीटर तक चला गया।


इसके बाद पाकिस्तानी नागरिक ने 25 अगस्त की सुबह ग्रामीणों से थारपारकर जाने वाली बस के बारे में पूछा, तो ग्रामीणों को शक हुआ. फिर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस और बीएसएफ ने पाकिस्तानी नागरिक जगसी कोली को गिरफ्तार कर लिया. जागसी के पास सिर्फ दो सिम कार्ड, एक मोबाइल फोन और एक डायरी मिली है।

पाकिस्तान नहीं दिखा रहा दिलचस्पी

भारत में मौजूद सभी सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तानी नागरिक से पूछताछ की. लेकिन उसके पास कुछ भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिला. इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने उसे बाड़मेर पुलिस के हवाले कर दिया. इसी बीच जब भारत ने पाक रेंजर्स के साथ फ्लैग मीटिंग की थी, तब भारत ने जागसी को वापस भेजने की बात कही थी. लेकिन, अभी तक पाक रेंजर्स की ओर से कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई गई है।

जागसी बार-बार पुलिस से गुहार लगा रहा है कि उसे उसके गांव जाने दिया जाए. फिलहाल जागसी को बाड़मेर के बाखासर थाने के हवाले कर दिया गया है. अब बाखासर पुलिस के जवान दिन-रात ड्यूटी कर पाकिस्तानी नागरिक की निगरानी में लगे हुए हैं।

मामले में बाखासर थाना प्रभारी ने कही ये बात

बाखासर थाना प्रभारी विशन सिंह ने आजतक को बताया कि जागसी करीब 2 महीने पहले कंटीली तारें पार कर पाकिस्तान से भारत आया था. पूछताछ में कोई खास वजह सामने नहीं आई है. अब उसे वापस पाकिस्तान भेजने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसके लिए दिल्ली स्तर पर बातचीत चल रही है।

Share:

UP: CM योगी की मौजूदगी में आज कैबिनेट की बैठक, दो दर्जन प्रस्तावों पर होगी चर्चा

Mon Nov 4 , 2024
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने लंबे समय बाद सोमवार को कैबिनेट की बैठक (Cabinet meeting) बुलाई है। इसमें दो दर्जन से ज्यादा प्रस्तावों (More than two dozen proposals) को मंजूरी दी जा सकती है। लोकभवन में सुबह 11 बजे होने वाली बैठक में आबकारी, औद्योगिक विकास, लोक निर्माण, उच्च शिक्षा, आईटी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved