• img-fluid

    50% पार… PM मोदी का वो सपना, जिसे फडणवीस-शिंदे और अज‍ित पवार ने पूरा कर दिखाया

  • November 23, 2024

    डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) बीजेपी (BJP) के ल‍िए जो भी टारगेट सेट करते हैं, पूरी पार्टी उसके पीछे लग जाती है. लेकिन इस बार महाराष्‍ट्र (Maharashtra) में बीजेपी ने वो कर‍िश्मा कर दिखाया, जिसकी उम्‍मीद पार्टी के कई नेताओं को भी नहीं होगी. लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी ने 50% वोट हास‍िल करने का लक्ष्‍य रखा था. तब तो बीजेपी को कामयाबी नहीं मिली, लेकिन अब देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंद और अज‍ित पवार (Ajit Pawar) की त‍िकड़ी ने वो सपना पूरा कर‍ दिखाया है.

    चुनाव आयोग (Election Commission) के आंकड़ों को देखें तो महाराष्‍ट्र में बीजेपी को 26 फीसदी वोट मिलते नजर आ रहे हैं, जबक‍ि एकनाथ शिंदे की श‍िवसेना को 12.51 फीसदी और अज‍ित पवार के नेतृत्‍व वाली एनसीपी को 10.16 फीसदी वोट मिल रहे हैं. कुछ ऐसे कैंड‍िडेट भी हैं, ज‍िन्‍हें महायुत‍ि ने सपोर्ट क‍िया है. अगर हम पूरी महायुत‍ि को जोड़ दें तो उसे लगभग 50 फीसदी वोट मिलते नजर आ रहे हैं. बीजेपी हमेशा से चाहती थी क‍ि 50 फीसदी वोट उसे या उसके गठबंधन को मिले. और जब भी ऐसा होता है, लैंडस्‍लाइड विक्‍ट्री की संभावना बढ़ जाती है.


    लोकसभा चुनाव से पहले द‍िसंबर 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी कार्यकार‍िणी को संबोध‍ित क‍िया था. तब बीजेपी के पदाध‍िकार‍ियों से उन्‍होंने कहा था, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बड़ी जीत से हमें आश्वस्‍त नहीं हो जाना चाहिए. हमें देशभर में 50 फीसदी वोट शेयर हासिल करने के ल‍िए काम करना होगा. हर राज्‍य में बूथ पर फोकस करें. मिशन मोड में काम करें. अब मध्‍य प्रदेश, गुजरात के बाद महाराष्‍ट्र में बीजेपी उसे सफल करने के करीब दिख रही है.

    50 फीसदी पार का कर‍िश्मा बीजेपी मध्‍य प्रदेश और गुजरात के व‍िधानसभा चुनावों में कर चुकी है. एमपी में हुए लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने 59.27 प्रतिशत वोट हास‍िल क‍िया था. उसे पिछले चुनाव का रिकार्ड भी तोड़ दिया था, जब उसे 58 फीसदी वोट मिले थे. इसी वजह से उसने 29 की 29 सीटें जीत ली थी. विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 48.55 फीसदी वोट हास‍िल क‍िया था और 163 सीटों पर जीत के साथ दो त‍िहाई बहुमत हास‍िल कर ल‍िया था. गुजरात में भी ऐसा ही कर‍िश्मा हुआ. 2022 विधानसभा चुनाव में बीजेपी को यहां 52.52 फीसदी वोट हास‍िल हुआ. यह पहली बार था, जब बीजेपी ने इतना बड़ा जनादेश प्राप्‍त क‍िया. नतीजा उसे 156 सीटों पर जीत मिली. पार्टी को तीन चौथाई बहुमत मिला.

    Share:

    CM योगी ने दिखा दी अपनी ताकत, ना वोट कटे ना समर्थक बंटे; कुंदरकी की जीत ने भरा अयोध्या का जख्म

    Sat Nov 23 , 2024
    लखनऊः उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के 9 विधानसभा सीटों (Assembly Seats) पर हुए उपचुनाव (By Election) के नतीजे भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लिए किसी जख्म पर मरहम से कम नहीं है. क्योंकि जो जख्म लोकसभा चुनाव में मिला था, उससे आराम पाने के ये जीत किसी दवा से कम नहीं है. लेकिन ये दवा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved