नई दिल्ली। सरकार का माल एवं सेवा (जीएसटी) संग्रह सितंबर 2021 में 1,17,010 करोड़ रुपये रहा है। वित्त मंत्रालय ने बताया कि सितंबर में 1,17,010 करोड़ रुपये के कुल जीएसटी संग्रह में सकल जीएसटी संग्रह में केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी) की हिस्सेदारी 20,578 करोड़ रुपये रही, राज्य जीएसटी (एसजीएसटी) की हिस्सेदारी 26,767 करोड़ रुपये रही, एकीकृत जीएसटी (आईजीएसटी) की हिस्सेदारी 60,911 करोड़ रुपये और सेस (Cess) की हिस्सेदारी 8,754 करोड़ रुपये रही।
लगातार तीसरे महीने GST संग्रह एक लाख करोड़ के पार
सरकार ने नियमित निपटान के रूप में आईजीएसटी से 28,812 करोड़ रुपये CGST और 24,140 करोड़ रुपये SGST को निपटाए हैं। मालूम हो कि वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि भारत का माल और सेवा कर (जीएसटी) संग्रह सितंबर में लगातार तीसरे महीने एक लाख करोड़ रुपये से ऊपर रहा।
पिछले साल से 23 फीसदी अधिक
सितंबर 2021 के महीने का राजस्व सितंबर 2020 में जीएसटी राजस्व से 23 फीसदी अधिक है। सितंबर माह में आयात किए गए उत्पादों से संग्रह सितंबर के दौरान, माल के आयात से राजस्व 30 फीसदी अधिक था और घरेलू लेनदेन (सेवाओं के आयात सहित) से राजस्व पिछले वर्ष के इसी महीने के दौरान इन स्रोतों से प्राप्त राजस्व की तुलना में 20 फीसदी अधिक था।
अगस्त में 1,12,020 करोड़ रुपये था संग्रह
इससे पहले अगस्त 2021 में सरकार का माल एवं सेवा (जीएसटी) संग्रह 1,12,020 करोड़ रुपये रहा था। इस आंकड़े से पता चलता है कि अर्थव्यवस्था एक बार फिर से तेजी से पटरी पर आ रही है। आर्थिक विकास के साथ, कर चोरी विरोधी गतिविधियों, विशेष रूप से फर्जी बिलर्स के खिलाफ कार्रवाई से जीएसटी संग्रह में वृद्धि में योगदान हुआ। उम्मीद है कि राजस्व में सकारात्मक रुझान जारी रहेगा और वर्ष की दूसरी छमाही में उच्च राजस्व पोस्ट होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved